UP के इस शहर में भी मोदी सरकार ने मंजूर की नई मेट्रो, सफर होगा आसान
UP Metro Updates : अब यूपी शहर को भी नई मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। दरअसल, मोदी सरकार ने यूपी के एक शहर में नई मेट्रो लाइन के विस्तारीकरण को लेकर मंजूरी दे दी है। इस नई मेट्रो लाइन के विस्तार से यात्रियों का सफर आसार हो जाएगा। प्रदेश में अब एक्सप्रेसवे के निर्माण के साथ ही मेट्रो (UP Metro Updates ) की गति को भी तेज किया जा रहा है।
HR Breaking News (UP Metro) यूपी में अब मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है और मेट्रो के विस्तार से अब सफर और भी आसान और तेज होने जा रहा है। मेट्रो के संचालन से रोजाना सफर कर रहे यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
मेट्रो (UP metro News) के संचालन से अब लोगों का सफर ओर आसान हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के किस शहर में मेट्रो को लेकर मंजूरी दी गई है।
किस शहर को मिलेगी मेट्रो की सौगात
दरअसल, बता दें कि प्राचीन शहर काशी अब बदलाव के नए दौर से गुजर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडिय, रोपवे और अब मेट्रो की सौगात काशी वासियों (Varanasi Ropeway News) को मिलने वाली है।
यहां पर जल्द ही मेट्रो का सर्वे भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि आज से 11 साल पहले 2014 में पीएम (pm narendra modi) बनने के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मेट्रो रेल का ड्रीम देखा था।
जिसे पूरा करने के लिए पीएम टीम के साथ खुद मेट्रो मैन श्रीधरन काशी आए थे, लेकिन कई काशिशों के बाद भी काशी में मेट्रो काशी में नहीं बन पाई, लेकिन अब इतने समय बाद काशी वासियों को रोप वे के साथ मेट्रो की सौगात मिलने वाली है।
भीतरी इलाकों में तैयार हुआ रोप वे
बता दें कि शहर के अंदरूनी इलाकों में रोप वे तो शहर के बाहरी क्षेत्रों को मेट्रो लाइन से कनेक्शन की बड़ी परियोजना (UP Metro Updates ) पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति बन गई है।
शहर के विस्तारिकरण के साथ ही अब शहरी ट्रांसपोर्ट की भी जरूरत महसूस होने लगी है। इसके चलते शहर के भीतरी इलाकों में रोप वे तैयार हो चुकी है, जिसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। वहीं, भौगोलिक विषमताओं के चलते मेट्रो (UP Metro News) न बन पाने से निराश बनारसियों के लिए अच्छी खबर है।
कब तक शुरू होगा सर्वे का काम
काशाी (Kashi Metro News) में जनसंख्या बढ़ने के साथ ट्रेफि का दबाव भी काफी बढ़ गया है। शहरी क्षेत्र के विस्तार की अब इन्हें जरूरत महसूस होने लगी है। जिसके चलतेपीएम मोदी ने सबसे पहले रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करते हुए रिंग रोड (ring road) बनाने का ब्यौरा तैयार किया है।
इसके लिए दो फेज में रिंग रोड का निर्माण कार्य कंपलिट हो चुका है। जैसे ही ये रोड बनकर तैयार होता है तो इससे बनारस (varanasi news) जिले के साथ पड़ोसी जिले की दूरी काफी कम हो गई है।
इसी की तर्ज पर मेट्रो लाइन से बाहरी क्षेत्रों को कनेक्ट करने की जरूरत महसूस होने लगी है। जिला अधिकारी के मुताबिक, वर्ष 2025 के आखिर तक मेट्रो के लिए सर्वे का काम शुरू हो सकता है।