My Story : रईस परिवार की बहू बनकर हो रहा पछतावा, पहले नहीं पता थी ये बात

जिंदगी में पैसा ही सबकुछ नहीं होता है। कई लोग सोचते हैं कि पैसों से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। लेकिन वो लोग गलत सोचते हैं। इस कहानी में करोड़पति परिवार की एक बहू ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है। महिला ने बताया कि उसे कैसे रईस परिवार की बहू बनना भारी पड़ गया। 

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। इस बात में तो सच्चाई है कि एक रईस आदमी से शादी करने के बाद आपको संघर्ष करने की आवश्कता नहीं पड़ती है वो सब कुछ हासिल हो जाता है जो आप चाहते हैं। लेकिन कहते हैं ना जो खुशी प्यार दे सकता है। वो खुशी पैसा आपको कभी नहीं दे सकता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जैसा मैंने सोचा था मेरी शादी भी एक अमीर आदमी से हुई थी।  
 

ये भी पढ़ें : जिस महिला में हों ये 3 गुण उससे शादी करने में न करें देरी

 

मैंने सोचा था कि मेरी शादी के बाद पूरी जिंदगी बदल जाएगी। मैं भी बिल्कुल बॉलीवुड वाइव्स की तरह अपनी लाइफ स्पेंड करूंगी। हालांकि, मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मेरी जिंदगी एकदम नॉर्मल है। मैं भी अपने पति के साथ बिल्कुल साधारण जीवन जी रही हूं। मैं यह सब इसलिए बता रही हूं कि अगर आप भी किसी अमीर आदमी से शादी करने के बाद के सपने सजा रही हैं, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। 


 

ये भी पढ़ें : 15 साल के लड़के से 32 साल की महिला हुई प्रेगनेंट, पंचायत ने किया ये फैसला

मुझे लगा था कि शादी के बाद मेरा जीवन पूरी तरह बदल जाएगा। हालांकि, मेरे साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दरअसल, दूसरे पुरुषों की तरह मेरे पति भी आम जिंदगी ही जीते हैं। दूसरे कपल्स की तरह हम भी घर में ही फिल्में देखते हैं, नॉमर्ल लाइफ स्पेंड करते हैं। शाम को एक साथ खाना खाते और बातें करते हैं। 

पति को खुश करने की करती हूं कोशिश- 


ससुराल में मेरे पति इकलौते इंसान हैं, जो अपने पूरे परिवार के लिए कमाते हैं। भले ही ब्लॉगर के रूप में मेरे पास एक अच्छी नौकरी है। लेकिन इसके बाद भी मैं अपने बड़े खर्चों के लिए अपने पति पर ही निर्भर हूं। यही एक वजह भी है कि जब वह घर आते हैं, तो मैं पूरी कोशिश करती हूं कि उनका तनाव या चिंता दूर करने के लिए मैं अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रख सकूं।


 


शादी से पहले मैंने बहुत पैसा खर्च किया- 
 


मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगी, जिस समय मैंने अपने पति से शादी की थी, उस समय उनका स्टैंडर्ड मैच करने के लिए मैंने लग्जरी बैग-सामान और कई दूसरी चीजों पर बहुत पैसा खर्च किया था, जोकि मुझे शादी के बाद पूरी तरह से बर्बाद लगा। भले ही मेरे जीवन में पैसों की कोई कमी नहीं है। लेकिन इसके बाद भी मैं अपने पैसों को बहुत ही सावधानी से खर्च करती हूं।


संपत्ति, धन और निवेश को लेकर शादी से पहले की बात- 
 

ये भी पढ़ें : मेरे पीछे से मेरा पति अपनी साली के साथ चुपके-चुपके करता है ये काम

शादी से पहले मैंने और मेरे पति ने पूर्व-विवाह समझौते पर भी बात की थी। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि मुझे अपने पति पर भरोसा नहीं है। लेकिन अलगाव की स्थिति से निपटने के लिए यह सबसे परिपक्व तरीका है। संपत्ति, धन और निवेश के बारे में अगर शादी से पहले ही बात हो जाए, तो मेरा यकीन मानिए बाद में आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो सकती। मैं एक खुशहाल शादी में हूं, लेकिन मुझे भी अपने भविष्य की चिंता है।