home page

Chanakya ki Neeti : जिस महिला में हों ये 3 गुण उससे शादी करने में न करें देरी

आचार्य चाणक्य ने बताया है कि जिस महिला में ये तीन गुण होती हैं। वो अपने पति के लिए भाग्यशाली होती है। जो लड़की संस्कृति में रूचि रखती है शादी के बाद वो महिला परिवार को खुशियों से भर देती है। 

 | 
Chanakya ki Neeti : जिस महिला में हों ये 3 गुण उससे शादी करने में न करें देरी

HR Breaking News (ब्यूरो) : शादी करना किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है. अगर जीवनसाथी अच्छा मिल जाए तो जिंदगी खुशियों से सरोबार हो जाती हैं और वहीं अगर लाइफ पार्टनर गड़बड़ मिल जाए तो जिंदगी नरक होते देर नहीं लगती. आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तक नीति शास्त्र ने लड़कियों के 3 ऐसे गुणों का वर्णन किया है, जो किसी की जिंदगी में आ जाए तो पति का भाग्य खुलते देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि चाणक्य नीति में वर्णित की गई लड़कियों के बारे में।

संतोष करने वाली लड़कियां

ये भी पढ़ें : पति-पत्नी की ये गंदी हरकतें उनकी जिंदगी कर देगी तबाह

चाणक्य नीति (Chanakya Niti for Bride) के मुताबिक जिन लड़कियों में लालच का भाव नहीं होता, वे शादीशुदा जीवन में खुशियां घोल देती हैं. ऐसी लड़कियां शादी के बाद अपने परिवार की आर्थिक स्थितियों और अपनी जरूरतों में संतुलन बनाकर चलती हैं. जिससे वह परिवार कभी कर्जवान नहीं होता. इस प्रकार की लड़कियों में धैर्य की असीम भावना होती है और कोई भी परेशानी आने पर वे जल्दी से आपा नहीं खोतीं।


धर्मपरायण और आध्यात्म में रूचि

जो लड़कियां (Chanakya Niti for Bride) आध्यात्म में रूचि रखती हैं और अपनी संस्कृति से लगाव रखती हैं, वे शादी के बाद ससुसाल में भी खुशियों का संचार कर देती हैं. आध्यात्म में रूचि होने की वजह से वे सही-गलत के बीच अच्छी तरह अंतर कर पाती हैं और समाज को भी सही राह दिखाती हैं. शादी के बाद उनके बच्चों में भी यही गुण विकसित हो जाते हैं, जिससे परिवार को समाज में प्रतिष्ठा हासिल होती है।

पति के सुख-दुख में साथ देने वाली 

आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti for Bride) के अनुसार जो लड़कियां शादी के बाद अपने पति के अलावा किसी ओर के बारे में नहीं सोचतीं, वे पतिव्रता कहलाती हैं. ऐसी लड़कियां सुख-दुख, सभी परिस्थितियों में पति के साथ खड़ी रहती हैं. इसलिए शादी के लिए लड़की का चयन करते वक्त उसके चेहरे-मोहरे नहीं बल्कि गुणों और संस्कारों पर ध्यान देना चाहिए. रूप-रंग तो कुछ समय में ढल जाता है लेकिन उसके गुण जीवनभर परिवार का साथ देते हैं।

ये भी पढ़ें : पैसों के चक्कर में मैंने अपने बॉस के साथ कर डाला ये काम

(नोट-यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. HR Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

News Hub