UP News : यूपी के इस जिले के करीब 5 लाख लोगों ने एक बार भी नहीं भरा बिजली बिल, 2700 करोड़ से अधिक का बकाया

UP power corporation : अगर आप भी यूपी के निवासी है तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में जारी डेटा के मुताबिक यूपी के इस जिले के करीब 5 लाख लोगों ने आज तक बिजली का बिल (Electricity bill new rule) नहीं भरा है। इस वजह यूपी के लोगों के पास सरकार के 2700 करोड़ से भी ज्यादा राशि का बकाया है। यह बिजली विभाग को एक तरह से चुना लगाने वाली ही बात हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 

HR Breaking News - (Electricity bill)। लोगों के हर महीने के बजट में अपने घर का बिजली बिल भी शामिल होता है। कई बार लोग विभिन्न कारणों से बिजली बिल भरते ही नहीं है तो कई बार किसी छूट के इंतजार में रहते हैं। इस वजह से बिजली का बिल (UP pending Electricity bill) लगातार बढ़े सत्र पर रहता है, जिसके कारण सरकार द्वारा इन लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। मामले के मुताबिक यूपी के इस जिले में पांच लाख से भी ज्यादा लोगों का बिजली बिल बकाया है। 

देवीपाटन मंडल के इन उपभोक्ता ने नहीं भरा बिल-

देवीपाटन मंडल के चार लाख 79 हजार 779 ऐसे उपभोक्ता (Electricity bill consumers) हैं जिन्होंने जब से बिजली के बिल का कनेक्शन लिया है तब ही से उन्होंने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है। 


इन लोगों पर 965 करोड़ रुपए की बकायेदारी है। वहीं, मंडल के 11 लाख 55 हजार उपभोक्ताओं पर 1740 करोड़ रुपए की बकायेदारी (pending Electricity bill) है। इसकी वजह से सरकार को काफी मुश्किल हो रही है।

इतने करोड़ रुपए की बकायेदारी-

यूपी के लगभग 2700 करोड़ रुपए की बकायेदारी को वसूलने (Electricity dues in UP) के लिए बिजली विभाग की ओर से अभियंता व कर्मचारी ठंड में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना (one time settlement scheme) का लाभ लेने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसकी वजह से सरकार पर बकाया बिजली की राशि का बोझ लगातार बढ़ता चला जा रहा है। 

व‍िभाग द्वारा की जा चुकी हैं कार्रवाई-

विभाग द्वारा कम वसूली होने पर चार अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) व अवर अभियंता को निलंबित किया जा चुका है। छह उपखंड अधिकारी समेत 20 अवर अभियंताओं के खिलाफ विभाग (Electricity scam in UP) ने चेतावनी पत्र को भी जारी किया है।

ब‍िजली व‍िभाग पर उठे सवाल-

दूसरी ओर बिजली बिल की बकायेदारी (Electricity bill dues) को लेकर उपभोक्ताओं पर भी सवाल उठ रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर समय से व नियमित उपभोक्ताओं को बिजली बिल उपलब्ध कराई जाती तो बकायेदारी (dues in electricity bill) की धनराशि 2700 करोड़ रुपए तक न पहुंच सकती है, जोकि काफी ज्यादा होगी। 

यूपी में बिजली के बिल की बकायेदारी-


जिला                    उपभोक्ता        बकाया बिजली बिल
बहराइच                 385914         513.43 करोड़
श्रावस्ती व बलरामपुर      367859         500 करोड़
गोंडा                 401909      727.48 करोड़

इन उपभोक्ताओं ने कभी जमा नहीं कराया बिल-


जिला                    उपभोक्ता        बकाया बिजली बिल
बहराइच                126201        231.97 करोड़
श्रावस्ती व बलरामपुर         160263        302.89 करोड़
गोंडा                    193315        430 करोड़ रुपए

वसूली करने के लिए चला अभियान-

मुख्‍य अभि‍यंता ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं (consumers who owe electricity bills) से वसूली को लेकर विशेष तरह के अभियान को भी चलाया है। बिजली बिल में शामिल ब्याज (electricity bill dues charge) में उपभोक्ताओं को भी राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजनाओं को चलाया जा रहा है।


 इस योजना के तहत होने वाले लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण भी करा लेना चाहिए। बड़े बकायेदार अगर भुगतान नहीं करते हैं तो ऐसे में उनका कनेक्शन काट (electricity connection cut) कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।