New Chandigarh : सीएम ने की बड़ी घोषणा, 20 हजार बीघा जमीन पर बसाया जाएगा नया चंडीगढ़

Chandigarh News : देश के विकास को मध्य नजर रखतें हुए सरकार की तरफ से नए-नए एक्सप्रेसवे, रेलवे लाइन तथा नए शहर बसाए जा रहे हैं। आपको बता दे कि अब 20,000 बीघा जमीन पर नया चंडीगढ़ शहर बसाया जाएगा। चंडीगढ़ शहर को लेकर सीएम की तरफ से भी घोषणा कर दी गई है। चलिए खबर के माध्यम से जानते है इस नए शहर से जुड़ी पूरी जानकारी।
 

HR Breaking News : (New City) देश के विकास की गति को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से नए-नए शहर बसाए जा रहे हैं। सबसे ब्यूटीफुल शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ को और सुंदर बनाने तथा इसके विस्तार को लेकर भी प्रशासन की तरफ से रहने कदम उठाए जा रहे हैं। अब एक और नया चंडीगढ़ शहर (New Chandigarh City) बसाए जाने का प्लान बनाया गया है जो की 20,000 बीघा जमीन पर बसाया जाएगा। हिमाचल सरकार की तरफ से इस नए शहर को सीमावर्ती सोलन जिला के शीतलपुर में बसाने का प्लान किया है।


Himachal Pradesh सरकार ने "हिम चंडीगढ़" नाम से एक नया शहर बसाने की योजना बनाई है। नया शहर बसाने के लिए राज्य सरकार ने 3400 बीघा जमीन आवास विभाग (Land and Housing Department) के नाम कर दी है और भविष्य में 3700 बीघा जमीन और सौंपी जाएगी। हिमाचल प्रदेश की चंडीगढ़ में 7.19% हिस्सेदारी भी है। 

 


न्यू शिमला शहर


राजस्थानी शिमला के साथ लगते इलाके में 4 दशक पहले न्यू शिमला नाम से भी शहर (New Shimla City) बसाया गया था। हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) जिला मुख्यालयों के आसपास आवासीय कालोनियां बसाने का कार्य कर रहा है। यह एक अच्छा कदम है, जिससे लोगों को बेहतर आवास सुविधाएं मिल सकती हैं। 

 

 


चंडीगढ़ से इतनी दूरी पर होगा यह शहर   


हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने चंडीगढ़-बद्दी मार्ग पर शीतलपुर में एक नया शहर बसाने की योजना शुरू की है, जो चंडीगढ़ से मात्र 30 किलोमीटर दूर होगा। इस शहर को बद्दी-चंडीगढ़ रेललाइन से जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे हिमाचल, चंडीगढ़ और पंजाब के बीच आवागमन सुगम होगा। यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के शहरीकरण (Urbanization of Himachal Pradesh) को बढ़ावा देने और लोगों को बेहतर जीवन सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।


CM सुक्खू ने की है घोषणा


मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने शिमला में आयोजित 'स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर' कार्यक्रम में शीतलपुर में नया शहर बसाने की घोषणा की थी। हिमुडा तीन दशक से जिला मुख्यालयों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और हाल के वर्षों में रियल एस्टेट (Real Estate) को भी अनुमति दी गई है।