Haryana से गुजरने वाली 12 ट्रनों में बढ़ाए जाएंगे डिब्बे, देखें गाड़ियों की लिस्ट
HR Breaking News : (Indian Railway Updates) एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अक्सर लोग ट्रेन का सहारा लेना काफी पसंद करते हैं। ट्रेन में सफर करना काफी सस्ता तथा आरामदायक रहता है। जिस तरह भारतीय रेलवे के नियम काफी सख्त हैं उसी तरह रेलवे विभाग (Railway Department) द्वारा अपनी यात्रियों को सुविधा भी बहुत अच्छी प्रदान की जाती है। रेलवे द्वारा देश भर में नई-नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। आपको बता दे की अब हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनों के डिब्बों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। जिसे यात्रियों को आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।
रेलवे विभाग की तरफ से जारी किए गए अपडेट से पता चला है कि हरियाणा के रेवाड़ी (Haryana Railway News) से गुजरने वाली 12 ट्रनों के डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जाने से यात्रियों को काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है।
इन ट्रेनों के डिब्बों में होगी बढ़ोतरी
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का फैसला किया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि लालगढ़–दिल्ली सराय ट्रेन में लालगढ़ से 31 जनवरी और दिल्ली सराय से 2 फरवरी तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे जोड़े गए हैं।
दिल्ली सराय–उदयपुर सिटी ट्रेन (Delhi Sarai–Udaipur City Train) में दिल्ली सराय से 31 जनवरी और उदयपुर सिटी से 1 फरवरी तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है।
अजमेर–अमृतसर–अजमेर रेल सेवा (Ajmer-Amritsar-Ajmer rail service) में अजमेर से 28 जनवरी और अमृतसर से 29 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का डिब्बा जोड़ा गया है।
मदार–कोलकाता–मदार एक्सप्रेस (Madar-Kolkata-Madar Express) में मदार से 26 जनवरी और कोलकाता से 29 जनवरी तक एक सेकंड एसी श्रेणी का डिब्बा अस्थायी रूप से बढ़ाया गया है।
अजमेर–दिल्ली सराय रोहिल्ला–अजमेर जन शताब्दी ट्रेन (Ajmer–Delhi Sarai Rohilla–Ajmer Jan Shatabdi Train) में 31 जनवरी तक दो वातानुकूलित कुर्सीयान एवं एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी का डिब्बा जोड़ा गया है। जयपुर–दिल्ली कैंट–जयपुर ट्रेन में जयपुर से 31 जनवरी और दिल्ली कैंट से 2 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है।
जयपुर–दिल्ली सराय–जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 31 जनवरी तक एक वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का डिब्बा जोड़ा गया है। इसी प्रकार रेवाड़ी क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों में 31 जनवरी तक पांच-पांच द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे अस्थायी रूप से जोड़े गए हैं।
