4775.84 करोड़ की लागत से UP में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 39 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में इस समय दर्जनभर एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। इसके अलावा और भी कई नए एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाए जाने की सरकार की योजना है। अब उत्तर प्रदेश में 4775.84 करोड़ की लागत से नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार जल्द ही 39 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करेगी। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी अन्य खास बातें इस खबर में।

 

HR Breaking News (UP expressway news)। देश में उत्तर प्रदेश बड़े बड़े एक्सप्रेसवे के मामले में अब अन्य राज्यों से ऊपर हो गया है। अब एक और नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP news) को नई कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह 4775.84 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार 39 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है। इस नए एक्सप्रेसवे (UP new expressway) के बनने के बाद प्रदेश में कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी।


6 लेन का होगा नया एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल लिंक एक्सप्रेसवे (Green Field Access Control Link Expressway) बनाया जाएगा। नया 6 लेन लिंक एक्सप्रेसवे के बनने से प्रदेश को और अधिक कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे बनाने के लिए 39 गांवों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition for expressway) किया जाएगा। किसानों को  इसके लिए अच्छा खासा मुआवजा भी मिलेगा। जमीन के रेट बढ़ने से किसानों की मौज हो जाएगी।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा नया एक्सप्रेसवे-


करीब 50 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनने के बाद लखनऊ से कानपुर का सफर आसान हो जाएगा। इस रास्ते जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जा सकेंगे। आने वाले समय में इस लिंक एक्सप्रेसवे को 8 लेन का बनाया जा सकता है। अब यूपी में अधिकतर एक्सप्रेसवे EPC मॉडल पर बनाए जा रहे हैं। इसे भी उसी तकनीक पर बनाया जाएगा। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) करीब 4775.84 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इन शहरों को होगा सबसे ज्यादा फायदा​-


ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow news) के अलावा कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ने से सफर आसान होगा। इससे लखनऊ के अंदरुनी एरिया में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। 


इस रफ्तार से दौड़ सकेंगे वाहन -


दो बड़े व 20 छोटे पुलों वाले इस एक्सप्रेसवे (expressway news) पर 2 रेलवे ओवरब्रिज और 6 फ्लाईओवर व पांच इंटरचेंज भी होंगे। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इस लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway in UP) का रूट लखनऊ के आदमपुर से शुरू होगा, इसके बाद यह सकाभवई, लुहस बंथरा,  इरखरा, सिकंदरपुर, कुरैनी, भागदुमपुर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा,काशी जैतीखेड़ा, परवर, बरकत नगर, किथौली और कलपहास गांवों से होकर गुजरेगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 


597 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण-


आदमपुर से कलपहास (Adampur to Kalpahas expressway) तक जाने वाले इस नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 39 गांवों की 597 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। इसे बनाने वाली कंपनी 5 साल तक इस एक्सप्रेसवे के रखरखाव का काम भी करेगी। इस एक्सप्रेसवे (UP ka nya expressway) के दोनों ओर 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी, जो वाहन चालकों को सुविधा प्रदान करेगी।

इस दिन शुरू हो जाएगा नया लिंक एक्सप्रेसवे-


इस एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (New Green Field Link Expressway) को अगले तीन सालों में बनाकर तैयार किए जाने की संभावना है। साल 2029 में इससे वाहनों का आवागमन शुरू होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अगले कुछ सालों में कई एक्सप्रेसवे (expressway news) बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद यूपी में एक नया एक्सप्रेसवे ग्रिड बनकर तैयार हो जाएगा। इनमें से कई एक्सप्रेसवे तो बनकर तैयार भी हो चुके हैं। 

ये हैं प्रदेश के मुख्य एक्सप्रेसवे-


उत्तर प्रदेश के सबसे खास एक्सप्रेसवे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) हैं। यह सभी प्रदेश को एक एक्सप्रेसवे ग्रिड वाले राज्य के रूप में नई पहचान दे रहे हैं। यह एक्सप्रेसवे ग्रिड (UP expressway grid) पूरे राज्य में यात्रा को सुगम बनाएगा।