Delhi Metro : दिल्ली में चलेगी पहली 3 कोच वाली मेट्रो, इन इलाकों के बीच बिछाई जाएगी 8 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन
Delhi New Metro Line : देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर की तेजी से बढ़ रही आबादी के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब राजधानी को जाम से मुक्त करने के लिए सरकार ने नई मेट्रो लाइन बिछाने जा रही है। इसके साथ ही इन रूटों पर तीन कोच वाली मेट्रो भी चलेंगी। जिससे लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
HR Breaking News - (Delhi New Metro Line) राजधानी दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज है। अब दिल्ली वालों का सफर आसान होने वाला है। दरअसल, सरकार ने दिल्ली के लाजपत नगर से जी ब्लॉक कॉरिडोर को नई मेट्रो लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों का सफर आसान होगा और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। लाजपत नगर से जी ब्लॉक कॉरिडोर रूट पर कुल 8 स्टेशन होंगे।
नई मेट्रो रूट पर मिलेगी ये खास सुविधा -
देश का यह पहला ऐसा मेट्रो रूट (Delhi Metro Route) होगा, जिसमें सिर्फ तीन कोच ही होंगे। इस रूट की कुल लंबाई 8 किलोमीटर की होगी और इस रूट पर हर दिन 80 हजार यात्री सफर कर पाएंगे। यह रूट कई इंटरचेंज से होकर गुजरेगा।
इंटरचेंज के कारण इस रूट पर सफर करने वालों को दूसरे रूट्स पर जाने में भी काफी आसानी होगी। अनुमान है कि नई मेट्रो लाइन साल 2029 तक तैयार हो जाएगा। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह पता चला है कि इस रूट पर अगले कुछ ही महीनों में काम शुरू हो सकता है।
फेज़-IV का लाजपत नगर - साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर (Saket G Block Metro Corridor) दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन होगी। इसकी लंबाई 8 किलोमीटर की होगी। इससे मौजूदा मेट्रो कॉरिडोर के साथ निर्बाध इंटरचेंज सुनिश्चित करते हुए लास्ट माइल कनेक्टिविटी का विस्तार करेगी। इस नए रूट (Delhi Metro Route) के शुरू होने से प्रति ट्रिप ऊर्जा की कम खपत होगी। इसका मतलब यह है कि सरकार को इस रूट से बिजली बिल कम आएगा।
एक कोच में इतने यात्री कर पाएंगे सफर -
इस नए रूट (Delhi New Metro Route) के तैयार होने से पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा और लोगों को अपने गंतव तक पहुंचने के लिए एक सस्ता साधान भी मिलेगा। हर कोच में बैठने और खड़े होने की क्षमता करीब 300 यात्री की होगी यानी 3 कोच में कुल प्रति ट्रिप 900 यात्री अपने सफर तक पहुंच सकते हैं।
नए रूट पर होंगे ये स्टेशन -
नए कॉरिडोर में 8 महत्वपूर्ण स्टेशन (New Corridor Stations) शामिल हैं, जिसमें लाजपत नगर (पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज) एंड्रयूज गंज (Andrews Ganj), जीके-1, चिराग दिल्ली (मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज), पुष्पा भवन, साकेत कोर्ट, पुष्प विहार , साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन के साथ इंटरचेंज), स्टेशन शामिल है। जहां से यात्री अपने गंतव तक जाने के लिए मेट्रो पकड़ सकते हैं।
