Delhi Metro की नई लाइन हुई मंजूर, बनेंगे 13 नए स्टेशन, हरियाणा यूपी को भी मिलेगा लाभ

Delhi New Metro Line : देश की राजधानी दिल्ली की अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अब मेट्रो की नेटवर्क को बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। सरकार ने दिल्ली में नई रेलवे लाइन बनाने का ऐलान किया है। इस नई मेट्रो लाइन के बनने से दिल्ली से हरियाणा, यूपी तक का सफर काफी आसान हो जाएगा। चलिए नीचे खबर में जानते हैं किस रूट पर नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी और इसपर कितना खर्च आएगा।

 

HR Breaking News - (New Metro Line)। दिल्ली एनसीआर तेजी से विकसित होता हुआ एक विशाल क्षेत्र है। यहां तेजी से शहरीकरण हो रहा है और आबादी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार अब मेट्रो के विस्तार पर जोर दे रही है ताकि राजधानी से ट्रैफिक जाम को कम किया जा सके। हाल ही में सरकार ने दिल्ली एनसीआर में नई मेट्रो लाइन (New Metro Line in Delhi) बनाने की घोषणा की है।

PM ने कैबिनेट मीटिंग में दी नई रेलवे लाइन को मंजूरी -

बता दें कि PM नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली मेट्रो के पांचवें चरण V(A) के तहत नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी गई है। दिल्ली मेट्रो के V(A) कि जिन लाइनों को मंजूरी दी गई है। उनका लाभ दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और हरियाणा वालों को भी मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में लगभग 12,000 करोड रुपए की लागत आएगी। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 16 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस पर कुल 13 नई मेट्रो स्टेशन (New Metro Station) बनेंगे जिनमें से 10 अंडरग्राउंड होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकारी -

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क (Delhi Metro Network) को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो फेज 5A को मंजूरी दे दी है। इस फेज के पूरा होते ही दिल्ली में मेट्रो का कुल नेटवर्क 400 किलोमीटर से ऊपर पहुंच जाएगा। मेट्रो के नेटवर्क में लगातार हो रहे विस्तार के चलते सफर काफी आसान और तेज हुआ है, जिससे दिल्ली वालों को ट्रैफिक एग्जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

दिल्ली मेट्रो फेज 5 ए में बनेंगे 13 नए स्टेशन -

दिल्ली मेट्रो फेज 5 ए (Delhi Metro Phase 5A) में 16.07 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस पर कुल 13 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य लगभग 3 साल रखा है। दिल्ली मेट्रो फेज 5A में अधिकतर काम भूमिगत होगा। इसका मकसद सड़कों पर ट्रैफिक जाम को कम करना है।

फेज-5A में इन 3 अहम हिस्सों पर होगा काम -

1). रामकृष्ण आश्रम मार्ग-इंद्रप्रस्थ -

रामकृष्ण आश्रम मार्ग-इंद्रप्रस्थ नई मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 9.9 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 8 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस नई मेट्रो लाइन (New Metro Line) के बनने से नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली के साथ-साथ सेंट्रल दिल्ली की भी कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित 9,570 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

2). एयरोसिटी-IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-1 -

फेज-5A में एयरोसिटी-IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-1 (Aerocity-IGI Airport Terminal-1) में 2.26 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से घरेलू यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पहुंचना और आसान हो जाएगा।

3). तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज -

तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज (Tughlakabad-Kalindi Kunj Metro) की दूरी 3.9 किलोमीटर है। इस रूट के तैयार होने पर साउथ-ईस्ट दिल्ली और नोएडा बॉर्डर की बेहतर कनेक्टिविटी होगी।

नई मेट्रो लाइन बनने से ये होंगे फायदे -

फेज-5A प्रोजेक्ट (Delhi Phase-5A Project) के तैयार होने से आए दिन ऑफिस जाने वाले 60,000 यात्रियों को राहत मिलेगी। उनका सफर पहले से आसान और तेज हो जाएगा। इसके अलावा हर दिन लगभग 2 लाख विजिटर्स को भी इसका लाभ मिलेगा। इस नई मेट्रो लाइन के बनने से सड़क पर गाड़ियां कम होंगी, जिससे प्रदूषण और ईंधन खर्च घटेगा और ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट और ऑफिस पहुंचना आसान हो जाएगा। कुल मिलाकर, दिल्ली के पुराने और नए इलाकों की मजबूत कनेक्टिविटी होगी। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) फेज-5A सिर्फ एक नई लाइन नहीं, बल्कि रोजमर्रा की भागदौड़ में फंसे दिल्लीवालों के लिए बड़ा सुकून साबित होने वाला है।