New Pension Rules : कर्मचारियों की हो गई मौज, पेंशन पर बैंक देंगे 8% ब्याज, RBI ने बनाया नया नियम

Pension Rules : पेंशन हर कर्मचारी के लिए बड़ी फाइनेंशियल हेल्प होती है। यह लगभग सभी कर्मचारियों को बैंक के जरिये ही मिलती है। अब पेंशन को लेकर आरबीआई (RBI new rules for pensioners) ने नया नियम बनाया है। इसके अनुसार बैंक अब पेंशन पर कर्मचारियों को 8 प्रतिशत का ब्याज देंगे। आरबीआई (RBI update on pension) का यह नियम पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत बनेगा। आइये जानते हैं इस नियम के बारे में।
 
 

HR Breaking News :(RBI pension rules)। आरबीआई बैंकों व बैंक ग्राहकों के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करता रहता है। हाल ही में आरबीआई (RBI) ने एक और अपडेट जारी किया जिसमें कर्मचारियों को पेंशन (pensioners news)को लेकर बैंकों को निर्देश दिए हैं।

आरबीआई ने पेंशन को लेकर कुछ नियम भी तय किए हैं, उनके अनुसार बैंक (bank news) अब पेंशनधारकों को 8 प्रतिशत का ब्याज पेंशन (interest rate on pension) पर देंगे। इससे देशभर के लाखों पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। बैंक के जरिये पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के लिए यह अपडेट जानना बेहद जरूरी है। 

आरबीआई ने यह बनाया है नियम-


वेतन की तरह ही कर्मचारी के लिए पेंशन भी अहम वित्तीय सहारा होती है। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने बैंकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केंद्र और राज्‍य कर्मचारियों की पेंशन (Government Employees Pension) में किसी भी तरह की देरी होती है तो संबंधित बैंक को 8 प्रतिशत ब्‍याज का भुगतान सालाना हिसाब से करना होगा। RBI ने अपने मास्‍टर सर्कुलर (RBI circular for pension) में कहा है कि पेंशनर्स के बकाया में देरी न हो, इसी मकसद से आरबीआई ने यह नियम बनाया है।

सख्ती से करना होगा नियमों का पालन-


आरबीआई ने नई गाइडलाइंस (RBI new guidelines) का पालन बैंकों को सख्ती से करने के लिए कहा है। आरबीआई (RBI news) ने कहा है कि पेंशन का भुगतान कोई बैंक तय समय से देरी से करता है तो निर्धारित तारीख के बाद 8 प्रतिशत ब्याज सालाना दर के हिसाब से मुआवजे के रूप में देगा। 

पेंशनर्स को नहीं करना पड़ेगा दावा-


सर्कुलर में आरबीआई ने यह भी बताया है कि यह मुआवजा लेने के लिए पेंशनर्स (Pensioners update) को कोई दावा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऑटोमैटिक रूप से दिया जाना चाहिए । पेंशन की भुगतान करने की तारीख से कोई बैंक इसे लेट करता है तो (Pension Payments Date) इसके बाद जितनी देरी होगी उस पर बैंक ब्याज देगा।

कस्‍टमर्स सर्विस प्रोवाइड करें बैंक-


नियमों के अनुसार देरी होने पर जब बैंक बकाया पेंशन (RBI rule for late pension) को खाते में भेजेंगे, तो ब्याज राशि भी देनी होगी। बैंकों को आरबीआई साफ तौर से कह दिया है कि इसके लिए RBI के निर्देशों का इंतजार न किया जाए।  बेहतर है कि सभी बैंक पेंशनर्स को समय पर पेंशन का भुगतान (Late Pension Payment) हो। इसके लिए बैंक बेहतर कस्‍टमर्स सर्विस प्रोवाइड कराना सुनिश्चित करें।

सुरक्षित होंगे कर्मचारियों अधिकार -


अब आरबीआई के इस प्रयास से देश के रिटायर्ड कर्मचारियों (retired employees pension rules) को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे पेंशन वितरण प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी और बैंकिंग सिस्टम में भी सुधार होगा।

आरबीआई (RBI latest update) का प्रयास है कि बुजुर्ग पेंशनर्स को पेंशन के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके अलावा रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के वित्तीय अधिकारों (employees rights for pension and salary) की भी इन नियमों से रक्षा हो सकेगी।