Income Tax : 15 हजार की नौकरी करने वाले को इनकम टैक्स का 26 करोड़ का नोटिस, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
HR Breaking News : (Income tax notice)। छोटी सी नौकरी करने वाले एक शख्स को जब इनकम टैक्स विभाग ने करोड़ों का नोटिस (tax notice rules) भेजा तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। इस शख्स को अब इस नोटिस का जवाब भी समझ नहीं आ रहा है। आयकर विभाग (IT department rules) के अनुसार इस शख्स के नाम पर कंपनियां भी चल रही हैं। इसके अलावा जब मामले की जांच की गई तो और भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अब ये पूरा मामला हर तरफ सुर्खियों में है।
विभाग ने की बकाया टैक्स की मांग-
यूपी के हरदोई (Hardoi tax fraud case) जिले का राजेश कुमार नामक युवक दिल्ली में 15 हजार रुपये प्रति माह वाली छोटी सी नौकरी करता है। जांच में पता चला है कि हरियाणा और पुणे में उसके नाम पर दो कंपनियां भी चलाई जा रही हैं। इस कारण युवक को आयकर विभाग ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस (income tax notice) भेजकर जवाब तलब किया है। हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव का रहने वाला राजेश दिल्ली में मोबाइल कंपनी में लगा है।
नोटिस का जवाब भी मांगा-
कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप पर उसे एक आयकर विभाग (IT department) का नोटिस मिला, जिसमें 26 करोड़ रुपये बकाया टैक्स मांगा गया है। साथ ही नोटिस का जवाब देने की बात भी कही गई है।
दो कंपनियों का है करोड़ों का रिटर्न-
यह मामला संज्ञान में आते ही राजेश दिल्ली से अपने घर की ओर रवाना हो गया। वह सीधा ही इनकम टैक्स ऑफिस (income tax office) पहुंचा, यहां पर उसे पता चला कि राजेश के नाम पर हरियाणा और पुणे में मेटल बर्ड नाम से दो कंपनियां चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों का अच्छा खासा रिटर्न भी दिखाया गया है। साल 2021-22 के टर्नओवर के हिसाब से कंपनियों पर करीब 26 करोड़ रुपये का टैक्स (income tax rules) काफी समय बकाया है।
जांच में यह हुआ खुलासा-
राजेश ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में शादी के बाद दिल्ली (delhi income tax news) में नौकरी करने लगा। इस दौरान उसने वहां पर इंटरव्यू दिया था और कई जरूरी कागजात आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की व्यक्तिगत जानकारी दी थी। इस मामले में उसने बताया कि वह इसमें दोषी नहीं है, किसी ने उसके साथ फ्रॉड (UP income tax fraud) किया है। उसके दस्तावेजों का गलत उपयोग किया गया है और फर्जी कंपनियां खोली गई हैं।
अब पीड़ित ने उठाया यह कदम -
अब पीड़त राजेश ने परेशान होकर इस मामले में आयकर विभाग (income tax department) की शरण ली है। राजेश ने आयकर विभाग को पूरे मामले से अवगत कराया। उसने कहा कि वह तो छोटी सी नौकरी करता है। उसने इस मामले में मदद करने की गुहार लगाई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वह क्राइम ब्रांच (crime branch cases) में जाकर इस मामले की शिकायत करे, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
