Delhi में मेट्रो के नजदीक लागू होंगे नए प्रोजेक्ट, एक ही जगह पर बनेंगे घर, ऑफिस और बाजार, यह है TOD पॉलिसी

Delhi Metro Projects : दिल्ली में मेट्रो के विकास की गति काफी तेज हो गई है। अब जल्द ही दिल्ली में मेट्रो के नजदीक कई नए प्रोजेक्ट (Delhi new projects) का निर्माण किया जाने वाला है। इन नए प्रोजेक्ट के निर्माण में एक ही जगह पर घर बनाए जाएंगे और ऑफिस और बाजार का निर्माण किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि किन प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाएगा।

 

HR Breaking News : (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से जल्द ही दिल्ली में मेट्रो के नजदीक नए प्रोजेक्ट को लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Updates) के पास एक ही जगह पर घर, ऑफिस और बाजार को बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए TOD पॉलिसी का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली में किन नए प्रोजेक्ट पर काम चलने वाला है।

 

 

दिल्ली के शहरी ढांचे को मिलेगी नई दिशा


दरअसल, आपको बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (Transit-Oriented Development) नीति को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा और उसके बाद जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। निर्माण भारत समिट 2025 में बोलते हुए, उनका कहना है कि यह नीति दिल्ली के शहरी ढांचे को एक नई दिशा देगी।

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात


ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी (Transit-Oriented Development Policy) का मुख्य मकसद है कि सड़क यातायात को कम किया जाए और बहुमंजिला इमारतों को बढ़ावा दिया जाए । इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अर्बन डेवलपमेंट के साथ इंटीग्रेट करके किफायती आवास को बढ़ावा देना है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क (metro network in delhi) का व्यापक विस्तार इस नीति का एक जरूरी हिस्सा है। इसके विस्तार से सड़कों पर भीड़ कम होने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन की क्षमता भी बढ़ेगी।

इन परियोजनाओं शामिल होंगी ये चीजें


बता दें कि ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (Transit-Oriented Development) नीति के तहत मेट्रो स्टेशनों के नजदीक बहुमंजिला आवासीय और मिश्रित उपयोग की परियोजनाएं (mixed use projects) का विकास किया जाएगा और इन परियोजनाओं में आवासीय फ्लैट, दुकानें, कार्यालय और अन्य सुविधाएं सभी एक ही जगह मौजुद होंगी, इस प्रभाव यह पड़ेगा की इससे शहरी विकास का कुशल उपयोग होगा और लोगों को अपने घरों से कार्यस्थल तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नीति दिल्लीवासियों के लिए किफायती होगी।

प्रोजेक्ट से बढ़ेंगी ये सुविधाएं


मेट्रो स्टेशनों (Delhi metro stations) के पास में बने इन प्रोजेक्ट से समय और धन की बचत तो होगी ही ओर साथ ही पर्यावरण पर भी पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा।  कम वाहनों के यूज से प्रदूषण में कमी आएगी और ग्रीन सिटी की दिशा में ये एक महत्तवपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

उनका कहना है कि TOD नीति दिल्ली को एक आधुनिक, सुविधाजनक और टिकाऊ शहर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम साबित हो सकता है। यह नीति दिल्ली के अर्बन प्लानिंग (Urban Planning of Delhi) को नई गति देगी, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रभावी होगा।