यूपी के 68 गांवों में से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन, किया जाएगा भूमि अधिग्रहण
HR Breaking News : (UP News) यूपीवालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।यूपी में अब नई रेल लाइन का कार्य तेज हो गया है। यूपी में अब जल्द ही नई रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा, जो 68 गांवों में से होकर गुजरने वाला है। यूपी में इस नई रेल लाइन को बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि यूपी में ये नई रेलवे लाइन (UP Railway Line) कहां बिछाई जानी है।
कब होगा भूमि अधिग्रहण का काम शुरू
यूपी की इस परियोजना के तहत बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा। यूपी में अब इस नई रेल लाइन (UP New Railway Line) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। उतरौला तहसील के 35 और सदर तहसील के 33 गांवों में ड्रोन सर्वे (drone survey) चल रहा है और उतरौला में 95 प्रतिशत और सदर में 50 प्रतिशत कार्य कंपलिट हो चुका है। जैसे ही इसका सत्यापन हेाता है तो उसके बाद किसानों से जमीन खरीदी जाएगी और बजट स्वीकृति के बाद अधिग्रहण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
नए स्टेशन का होगा निर्माण
यूपी में इस प्रोजेक्ट (UP Rail Project) में उतरौला, श्रीदत्तगंज और कपौवा शेरपुर में नए स्टेशन/हॉल्ट का निर्माण प्रस्तावित किया गया है, जिसके लिए 68 गांवों में ड्रोन सर्वे का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि 40 फीट चौड़ाई में रेल ट्रैक के लिए भूमि का अधिग्रहण (acquisition of land) किया जाएगा और 100 मीटर चौड़ाई में स्टेशन स्थल के लिए भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
बलरामपुर स्टेशन का होगा विस्तार
बलरामपुर के भगवतीगंज में मौजुद रेलवे स्टेशन (railway station) को नई रेल लाइन का केंद्र बनाया जाना है। अब इस जगह से उतरौला के लिए नया ट्रैक बिछाया जाएगा। झारखंडी स्टेशन को गोंडा-गोरखपुर लाइन (Gonda–Gorakhpur line) से कनेक्ट कर बहराइच-खलीलाबाद लाइन में सम्मिलित किया जाएगा। सदर ब्लॉक का हसुवाडोल गांव भी नए हॉल्ट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाना है।
यहां के लोगों को अब जाकर मिलेगी रेल सुविधा
उतरौला तहसील के लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट काफी मददगार साबित हो सकती है। अब आजादी के 78 साल बीत चुके हैं और इतने सालाों के बाद भी यहां के लोगों को पहली बार सीधी रेल सेवा की सुविधा (Rail service facility) मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर जिले के लोग सीधे बहराइच, खलीलाबाद, गोरखपुर और गोंडा जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से कनेक्ट हो सकेंगे।
डीएन की बैठक में क्या हुई चर्चा
जिलाधिकारी ने रेलवे इंजीनियरों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट (UP Railway Project) की प्रगति की समीक्षा की है और इस बैठक में एडीएम, रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी यहां मौजुद रहे है। अधिकारियों ने भूमि अधिग्रहण (Land acquisition), ड्रोन सर्वे और स्टेशन निर्माण के विस्तार पर बातचीत करते हुए कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।