हरियाणा में जल्द बनेगी नई सड़के, सरकार ऑनलाइन खरीदेगी जमीन

हरियाणा में नई सड़कों के निर्माण को लेकर कार्य तेजी पकड़ता दिखाई  दे रहा है। सड़कों के निर्माण को लेकर बुधवार को हरियाणा के  मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में सचिवों की समिति की बैठक की गई। जिसमें सड़क के निर्माण के लिए 0.41 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दे दी गई। 
 

हरियाणा में नई सड़कों के निर्माण कार्य को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा बुधवार को सचिवों के साथ  बैठक की गई। जिसमें भूमालिकों की सहमति से ई भूमि पोर्टल के माध्यम से कैथल जिले में गांव शादीपुर से माजरी पट्‌टी तक सड़क के निर्माण कार्य को लेकर 0.41 एकड़ भूमि खरीद को हरी झंड़ी मिल गई। जिस पर लगभग 5.74 लाख रुपए की लागत आएगी।

Haryana News : हरियाणा सरकार इन कक्षाओं के बच्चों को बंटेगी मुफ्त टेबलेट, खरीद का काम पूरा

हरियाणा के इन गांवों में लगेगी इंडस्ट्रीज, लोगों को मिलेगा रोजगार

वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने संबधित जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि मालिकों से बात कर भूमि खरीदने के प्रस्ताव में तेजी लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार क्लेक्टर रेट और अधिक व्यावहारिक बनाएं जाएं जो भूमि मालिकों के साथ साथ राज्य सरकार के लिए भी राजस्व की दृष्टि से अनुकूल हों। 

हरियाणा में ग्रीन डीजल की शुरूआत, गाड़ियों की बढ़ जाएगी माईलेज, रोडवेज की बसों में हुआ ट्रायल शुरू


 बुधवार को हुई मीटिंग में कुल 18 प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीद के संबध में चर्चा हुई। जिसमें से मुख्य सचिव द्वारा एक प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए 2 अन्य प्रोजेक्ट को हाई पावर लैंड पर्चेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की गई।

हरियाणा में ग्रीन डीजल की शुरूआत, गाड़ियों की बढ़ जाएगी माईलेज, रोडवेज की बसों में हुआ ट्रायल शुरू

बैठक में अंबाला जिले में टांगरी नदी पर लल्याना से छोटा बरौला तक सड़क के निर्माण के लिए भूमि खरीद के संबंध में बताया गया कि ई-भूमि पोर्टल पर सड़क के
लिए आवश्यक जमीन हेतु भू-मालिकों ने अपनी सहमती दे दी है। इसी प्रकार, झज्जर जिले में मछरौली से पटासनी गांव तक सड़क के निर्माण हेतु भी भू-मालिकों की सहमती प्राप्त हो चुकी है।

अब हरियाणा में जमीन पैमाइश के दौरान नही होगा विवाद, जानिए क्या हुआ बदलाव

आगामी बातचीत कर भूमि खरीद प्रक्रिया को जल्द अंतिम रूप दे दिया जाएगा । इस पर मुख्य सचिव ने इन प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी प्राप्त करने हेतु हाई पावर लैंड परचेज कमेटी को भेजने की सिफारिश की ।

बैठक में पंचकूला में नई जिला जेल के निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई। इस पर  संजीव कौशल ने पंचकूला के उपायुक्त को निर्देश दिए कि इस परियोजना के
लिए कोई नया स्थान तलाशने की कारवाई अमल में लाई जाए और 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपे।

अब हरियाणा से राजस्थान जाना होगा आसान, हर 10 मिनट में मिलेगी रेपिड रेल की सुविधा, जानिए पूरा रूट

बैठक में सेंट्रल रोड फंड फेज 2 की इंटरस्टेट कनेक्टिविटी योजना के तहत यमुना नदी पर जसाना मंझावली अट्टा गुजरां से होते हुए ग्रेटर नोएडा के लिए सड़क और
पुल का निर्माण, झज्जर जिले में माजरा दुबदुलधन से जट्टेला धाम तक सड़क का निर्माण, नूंह जिला में पुन्हाना , पिनगवां में बाईपास का निर्माण, नूहं पलवल रोड गांव
मन्नकी से जोगीपुर हथीन रोड गांव ताइन तक नई सड़क का निर्माण, हिसार से जींद तक सड़क का निर्माण, फोरलेन गोहाना बाईपास का निर्माण, छुच्छकवास
बाईपास की नई चार लेन सड़क का निर्माण के संबंध में भी विस्ता र से चर्चा की गई।

Republic Day 2022: हरियाणा के इस गांव को सलाम, घर घर से इंडिया - पाक सीमा पर डटे जवान
इसी प्रकार, हिसार जिले के नारनौं द टाउन में नई बाईपास रोड का निर्माण, हिसा र जिले के नियोली कलां से दुर्जनपुर तक सड़क का निर्माण, लाडवा सरस्वती नगर
रोड पर दो लेन आरओबी का निर्माण, सोनीपत जिले में एनएच -44 से एनएच -334 / बी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण, गांव टियोन से बज नकलां तक नई
सड़क के निर्माण के संबंध में भी मुख्य सचिव को अवगत कराया गया ।

अब हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार जाना हुआ और भी आसान, मात्र 2 घंटे में होगा सफर पूरा

मुख्य सचिव ने संबंधित जिला उपायुक्तों को उपरोक्त परियोजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए भू-मालिकों से बैठकें कर आगामी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।


बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त श्री पी . के. दा स, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. वी . एस. एन.
प्रसाद उपस्थित रहे। इसके अलावा , फरीदाबाद, झज्जर, नूहं, सोनीपत, अंबाला , कैथल, हिसार, यमुना नगर और पंचकूला के जिला उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से बैठक में शामि ल हुए।