home page

अब हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार जाना हुआ और भी आसान, मात्र 2 घंटे में होगा सफर पूरा

पहले के यातायात के साधनो और आज की यातायात सुविधायों में बहुत अंतर आ चुका हें, जहाँ एक और सड़के निर्माण की जा रही हैं, वही दूसरी और भी highways का निर्माण किया जा रहा हैं, जिससे बहुत लम्बे घंटो का सफर कुछ ही घंटों में सिमटकर रह जाएगा,
 | 

आपको बता दे की, दिल्ली के रास्ते में हरियाणा से होते हुए एक हाइवेज का निर्माण किया जाना है, जिस पर काम भी शुरू हो चुका हैं, और जो की महज़ 2 घंटे में हमे दिल्ली के रास्ते हरियाणा होते हुए, हरिद्वार और चंडीगढ़ तक पहुचने में आसानी देगी,

दिल्ली बठिंडा लाइन पर यात्रियों को मिलेगी नई ट्रेन की सुविधा, जानिए हरियाणा के किन जगहों से होकर गुजरेगी ट्रेन

HARYANA NEWS

सरकार के इन प्रयासों से लगता हैं, की जल्द ही भारत देश मे भी विदेश जैसे सुगमता आजएगी, आईये जानते हैं सरकार के द्वारा बनने वाले इस highway के बारे में!

हरियाणा के इन गांवों में लगेगी इंडस्ट्रीज, लोगों को मिलेगा रोजगार


रोड़ पर नही लगेगा जाम , यात्रा होगी पहले से सुगम

HARYANA NEWS


केंद्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी का कहना हैं, की इस हाईवे के बनने से पहले से ज्यादा यात्रा आसान हो जाएगी, और जहाँ पहले रोडवे से दिल्ली और हरियाणा से चंडीगढ़ और हरिद्वार तक 6 से 7 घंटे लगते थे, अब वहीँ ये सफर महज़ 2 घंटो में पूरा किया जा सकेगा, और वैसे भी केंद्र सरकार का सपना हैं, की भारत में भी जल्द ही विदेशो जैसे आधारभूत संरचनाए देखने को मिलेगी और हर व्यक्ति भी इसके लाभ उठा सकेगी, और परिवहन मंत्रालय इसके लिए प्रयासरत हैं,

हरियाणा में ग्रीन डीजल की शुरूआत, गाड़ियों की बढ़ जाएगी माईलेज, रोडवेज की बसों में हुआ ट्रायल शुरू

HARYANA NEWS

अब हरियाणा में जमीन पैमाइश के दौरान नही होगा विवाद, जानिए क्या हुआ बदलाव
पहले लोगो को जाम में फसे होने के कारण घंटो का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन highway के निर्माण से अब जाम की समस्या भी खत्म हो जायेगी, और इसी लिए सरकार भी इन दिनों दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के रास्तो में सड़को के पुरज़ोर निर्माण में लगी हुई हैं!

HARYANA NEWS


तीन लाख करोड़ की लागत से पूरी होगी योजना
आपको बता दे, की केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस कवि ज़रिये बताया कि , 2014 से शुरू हुए इस योजना में आज तक लगभग 3 लाख करोड़ रुपया का खर्चा आ चुका हैं, और रोज़ लगभग 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा हैं , और आने वाले कुछ सालो में अनुमान हैं की 5से 6 करोड़ का खर्चा आना हैं, और कुछ ही 2 से 3 सालो में देश का एक मजबूत और नया सड़क संचन बनकर तैयार हो जायेगी!

अब हरियाणा से राजस्थान जाना होगा आसान, हर 10 मिनट में मिलेगी रेपिड रेल की सुविधा, जानिए पूरा रूट

रोड नेटवर्क के अलावा इलेक्ट्रॅानिक वाहनों पर भी दिया जाएगा ध्यान
भविष्य में रोड मैप्स बनने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर भी काम किया जाएग, अनुमान हैं, की भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, CNG वाहनों का प्रयोग बढ़ जाएगा, जिसके लिए भी सरकार प्रयासरत हैं!