Expressway पर चालान को लेकर आया नया नियम, इस कारण लिया फैसला

Expressway challan Rules : वाहनचालकों के लिए अब एक्सप्रेसवे पर वाहनो की गति को लेकर नया नियम लागू किया गया है। ये नियम एक्सप्रेसवे पर चालान को लेकर बनाया गया है तो ऐसे में वाहनचालको के लिए चालान से जुड़ा नियम जान लेना जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं कि चालान (Expressway challan Rules ) को लेकर ये फैसला किन कारणों के चलते लिया गया है।
 

HR Breaking News (Expressway Rules) एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब प्रशासन की ओर से एक्सप्रेससे पर चालान (New challan rule on Expressway) को लेकर नए नियम लागू किए गए हैं। अगर आपको इन नियमों के बारे में नहीं पता होता है तो आपका मोटा चालान कट सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि एक्सप्रेसवे पर चालान को लेकर ये नियम क्यों बनाया गया है। 


इस एक्सप्रेसवे पर हुए ट्रैफिक चालान के आदेश जारी 


जो लोग यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway News) पर ड्राइविंग करते हैं, उनके लिए ट्रैफिक चालान को लेकर आदेश जारी किए गए हैं, अब इन आदेशों के बाद कोई भी इस एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड में ड्राइविंग करता पाया जाता है तो उसका चालान फास्टैग से कट जाएगा। इस व्यस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और ओवरस्पीड ड्राइविंग करने वालो को पकड़ने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कैमरे लग रहे हैं। बता दें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि यहां पर घनी धुंध छाने से जीरो विजिबिलिटी होने पर हादसे बढ़ने लगे थे।

 

एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों का हुआ रिव्यू 


यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही थी। इन सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ADG जोन ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक फास्टैग से चालान की रकम काटी जाएगी और सड़क दुर्घटना के पीड़ियों को इन रकम से आर्थिक सहायता दी जाएगी। ADG जोन ने बीते दिनों एक बैठक में एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों का रिव्यू (Review of accidents on expressway) किया गया।

 

हादसा पीड़ितों को दी जाएगी आर्थिक सहायता 


ADG जोन की बैठक में YEIDA के जनरल मैनेजर (General Manager, YEIDA) भी  मौजुद थे, इन्होने यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए इंतजामों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दी थी। जैसे ही मीटिंग में रिव्यू किया गया, उसके बाद ADG जोन ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी को आदेश (Order to Yamuna Expressway Authority) जारी किए कि वे एक्सप्रेसवे की फॉग स्टडी IIT दिल्ली के माध्यम से करवा लें, ताकि सड़क हादसा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जा सके।


एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगी VRDS कैमरों की संख्या  


सिर्फ इतना ही नहीं ADG जोन की ओर से हादसा पीड़ितो के बारे में सोचने के साथ ही फास्टैग से ओवरस्पीड का चालान काटने को लेकर भी सुझाव दिया गया था। उनक कहना है कि कोई ऐसा नियम या प्रावधान लागू होन चाहिए, जिसमे बिना ट्रैफिक चालान (traffic challan rules) और फास्टैग से भुगतान किए बिना कोई वाहन अगला टोल क्रॉस नहीं कर सकेगा। इस बात पर सोच-विचार कर उन्होंने आदेश जारी किया कि एक्सप्रेसवे पर VRDS कैमरों ओर लगाए जाए और ओवस्पीड ड्राइविंग का चालान (Overspeed driving challan) भी फास्टैग से काट लिया जाएगा, जिससे हादसे पीड़ितों की सहायता हो सकें।