गुरुग्राम की तर्ज पर Noida में मिलेगा नाइट लाइफ का आनंद
HR Breaking News : (Noida Nightlife) नोएडा में नाइटलाइफ को बढ़ावा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुग्राम की तर्ज पर नोएडा में भी अब लोगों को 24 घंटे नाइटलाइफ का आनंद मिलेगा। यहां 24 घंटे सातों दिन अच्छा खाना और जाम छलकाने का मौका मिलेगा। इसके लिए शहर के वाणिज्यिक सेक्टर के किसी खास क्षेत्र का चयन किया जाएगा जिसमें रेस्तरां, बार, पब आदि सुविधाएं मिलेंगी।
नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस संबंध में योजना तैयार कर ली है। इसके लिए प्राधिकरण ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें गुरुग्राम के DLF में U Block का अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन में जमीन आवंटन, बार और रेस्तरां के लाइसेंस और फ्लोर एरिया रेशियो की जांच की जाएगी।
इसके बाद शहर के किसी वाणिज्यिक सेक्टर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना शुरू की जाएगी। अभी पब, बार आदि के लिए लोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से गुरुग्राम के यू ब्लॉक और सेक्टर-26 के साइबर हब जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि यहां के कुछ रेस्तरां-बार को हरियाणा सरकार ने 24 घंटे शराब परोसने का लाइसेंस दिया है। हालांकि, इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई।
पायलट प्रोजेक्ट सफल होने से दूसरे सेक्टरों में भी मिलेगी सुविधा
अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो प्राधिकरण दूसरे वाणिज्यिक सेक्टरों में भी योजना लाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से जमीन चिह्नित करने के आदेश (order to mark the land) दिए गए हैं। फिलहाल, नोएडा के सेक्टर-18 और गार्डन गलेरिया में एक तय समय के बाद पब, बार, रेस्तरां बंद हो जाते हैं।
प्राधिकरण को होगा फायदा
नोएडा में वाणिज्यिक प्लॉटों की बिक्री (Sale of commercial plots) बीतें कई सालों से नहीं हो पा रही है। पिछलें साल निकाली गई स्कीम में कुछ ही प्लॉट बिके थे। यहां के प्लॉट एक लाख रुपये प्रति वर्गमीटर से 5 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर तक हैं।
नोएडा में वाणिज्यिक संपत्तियों का बाजार भाव (Market value of commercial properties) कम है। ऐसे में प्राधिकरण की यह योजना (plan of the authority) कारगर साबित होगी तो लाभ होगा। साथ ही, राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
नोएडा शहर में गुरुग्राम की तर्ज पर वाणिज्यिक सेक्टरों (commercial sectors) को जल्द ही रेस्तरां-बार आदि की सुविधा मिलेगी। इसका मकसद लोगों को नाइट लाइफ का आनंद (enjoy night life) दिलाना है। जल्द ही एक टीम गुरुग्राम जाकर अध्ययन करेगी। फिर प्राधिकरण की ओर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।