Noida में होगा मेट्रो का विस्तार, अब बनाए जाएंगे 4 नए कॉरिडोर
Noida Metro News : दिल्ली से सटे नोएडा में मेट्रो के विस्तार की गति तेज की जा रही है। डीएमआरसी ने नोएडा में मेट्रो विस्तार को लेकर नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। अब नोएडा में 4 नए कॉरिडोर बनाए जाने वााले हैं। नोएडा में इन मेट्रो कॉरिडोर के बनने से नोएडा की मेट्रो कनेक्टिविटी (Metro connectivity of Noida) में बड़ा बदलाव आएगा। खबर में जानिए इस बारे में विस्तार से।
HR Breaking News (Noida Metro News) दिल्ली से सटे नोएडा के लोगों के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नोएडा में इस मेट्रो के विस्तार से लाखों यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल सफर से राहत मिलेगी। डीएमआरसी की ओर से इस मेट्रो (Noida Metro News) के विस्तार के प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आइए खबर में जानते हैं कि नोएडा में ये 4 नए कॉरिडोर कहां बनाए जाने वाले हैं।
कहां बनाया जाएगा ये कॉरिडोर
नोएडा से गाजियाबाद के बीच लंबे समय से अटकी पड़ी मेट्रो कनेक्टिविटी के विस्तार की गति अब तेज हो गई है। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपनी फेज-5 के विस्तार प्लान में नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक ब्लू लाइन को बढ़ाने का ऑफर रखा है। इस नए मेट्रो कॉरिडोर के बनने से इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली जैसे क्षेत्रों के तकरीबन 5 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
केंद्र सरकार वहन करेगी लागत
नोएडा का यह नया मेट्रो रूट (noida metro route) स्थानीय लोगों को राहत देने के साथ ही साहिबाबाद से जा रहे नमो भारत रैपिड रेल कॉरिडोर को भी नई दिशा मिलेगी। बीते दिनों शुक्रवार को जीडीए अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि डीएमआरसी ने सभी प्रस्तावित कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detail Project Report) तैयार करने का प्रोसेस शुरू किया है और इन रिपोर्टों में आने वाली लागत केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।
गाजियाबाद के लिए प्रस्तावित है ये 4 कॉरिडोर
डीएमआरसी और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से दिल्ली-एनसीआर में 18 नए मेट्रो कॉरिडोर (Noida New metro corridors) को लेकर पहचान की गई है, जिनमें से 4 तो ऐसे है, जो सिर्फ गाजियाबाद के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।
गाजियाबाद को पिंक लाइन से कनेक्ट करने के लिए गोकलपुरी से आर्थला तक तकरीबन 12 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर प्रस्तावित किया गया है, जो सीधे तौर पर हिंडन सिविल टर्मिनल तक पहुंचेगा। इतना ही नहीं यहां रेड लाइन से इंटरचेंज की सर्विस दी जाएगी।
3 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा रेलवे स्टेशन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीएमआरसी की ओर से यह योजना बनाई गई है कि रेड लाइन कॉरिडोर को भी शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station)तक 3 किलोमीटर बढ़ाया जाए।
प्रस्ताव है कि रूट पर एक नया स्टेशन बनाया जाए और ब्लू लाइन के विस्तार के प्लान पर फिर से वार्तालाप किया गया। वैशाली से मोहन नगर तक मेट्रो चलाने का प्रस्ताव सबसे पहले ही तकरीबन 7 साल पहले 2018 में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) की ओर से दिया गया था, लेकिन फंड की कमी के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर जोर के चलते इस रूट को फिर से सम्मिलित कर लिया गया है।
किस लाइन का कहां तक होगा विस्तार
एक जीडीए अधिकारी का कहना है कि यह सभी कॉरिडोर (Noida New Metro Corridor ) मौजूदा मेट्रो रूट्स के एक्सटेंशन होने वाले हैं और इनका लक्ष्य उन इलाकों को जहां यह मेट्रो की सुविधा नहीं है, उन्हें मेट्रो से जोड़ना है।
रेड लाइन (red line) का विस्तार शहीद स्थल से रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा, जबकि ब्लू लाइन का विस्तार नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर तक होना है। वहीं पिंक लाइन का विस्तार गोकलपुरी से आर्थला तक किया जाएगा, जहां रेड लाइन से इंटरचेंज होगा।
जानिए क्या होंगे रूट और स्टेशन
अब इस कॉरिडोर (Noida New Corridor Updates ) के बनने के बाद शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक का रूट तकरीबन 3 किलोमीटर लंबा होने वला है और इसमें एक स्टेशन का निर्माण भी किया जाएगा।
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक का रूट (Noida New Corridor Route) तकरीबन 5.1 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें कुल 5 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इन स्टेशन में इंदिरापुरम, शक्ति खंड और वसुंधरा सेक्टर-5 प्रमुख का नाम शामिल है।