अब Delhi में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, दिल्ली सरकार की नई योजना की शुरुआत

Delhi News :अगर आप भी राजधानी दिल्ली में खुद का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। DDA की ओर से हाल ही में जनता आवास योजना की शुरुआत कर दी गई है। अब आप राजधानी दिल्ली में सस्ते में खुद का घर लेने का सपना पुरा कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं DDA की जनता आवास योजना (Public Housing Scheme) से जुड़े अपडेट के बारे में। 

 

HR Breaking News (Delhi News) राजधानी दिल्ली में बढ़ती सुविधा के चलते घरो की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और कम बजट के चलते दिल्ली में घरों के रेट बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते आम लोगों के लिए राजधानी में घर खरीदना मुश्किल हो रहा है, लेकिन अब आम लोगों को घर प्रोवाइड कराने के लिए DDA ने जनता आवास योजना (DDA Public Housing Scheme) की शुरुआत कर दी है। आइए खबर में जानते हैं इस योजना के बारे में।

 

 

योजना के तहत जुड़े इतने फ्लैट 
 

दरअसल, आपको बता दें कि डीडीए की ओर से लोगों की आवासीय सुविधा के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग के तहत जनता आवास योजना-2025 (Public Housing Scheme - 2025) की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत कुल 144 फ्लैट को जोड़ा गया हैं। इन 144 फ्लैट में से 62 फ्लैट द्वारका मोड़ पर मौजुद है और 82 फ्लैट छत्तरपुर मेन रोड पर हैं। बता दें कि यह फ्लैट ईडब्ल्यूएस श्रेणी के है। 

दोनों जगहों पर फ्लैट की लंबाई और कीमत
 

डीडीए के मुताबिक द्वारका मोड़ छत्तरपुर मेन रोड पर दोनों जगह यह फ्लैट डीडीए (DDA Housing Scheme) के लिए प्राइवेट बिल्डरों की ओर से तैयार किए गए हैं। इन फ्लैट को कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के जरिए अलोट किया जाएगा। डीडीए के मुताबिक द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास जो फ्लैट बने हुए हैं, उन फ्लैटों का साइज 29.246 से 30.688 वर्ग मीटर के आस-पास है।

कीमत की बात करें तो यह फ्लैट (Housing Scheme Flats Rate) 12.63 से 13.24 लाख रुपये के आस-पास  हैं। वहीं छत्तरपुर मेन रोड पर जो फ्लैट बने है, उनका साइज 45.57 से 48.24 वर्ग मीटर तक है। छत्तरपुर मेन रोड पर बने फ्लैट की कीमत 23.05 से 24.37 लाख रुपये के आस-पास है। 

फ्लैट के पास की सुविधाएं 
 

वैसे तो इन दोनों जगहों पर फ्लैट (Public Housing Scheme Flats) के पास कई सुविधाएं और साथ ही इन फ्लैटों के साथ कवर और अनकवर्ड पार्किंग भी मौजुद है। इसके साथ ही इन फ्लैट के पास दो वर्ग मीटर की अनकवर्ड पार्किंग को भी जोड़ा गया है और 1.25 स्क्वायर मीटर की कवर्ड पार्किंग भी है। 

कितनी है योजना की रजिस्ट्रेशन फीस 
 

अगर आप भी इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए पारिवारिक आय 10 लाख सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। 

डीडीए के मुताबिक इस योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन (Public Housing Scheme Registration Fee) का प्रोसेस 7 जनवरी 2026 से शुरू हो सकता है। रेजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये के आस-पास होगी। आप 7 फरवरी 2026 तक रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इसके लिए ड्रॉ 13 फरवरी 2026 को निकाला जाएगा।