अगले 2 दिन तक यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी, इन ट्रेनों के रूट कैंसिल
Train Cancelled Update : रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। अगले दो दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel Latest Update) कर दिया है। मेंटेनेंस और परिचालन कारणों से लिए गए इस फैसले का असर कई रूट्स पर पड़ने वाला है, ऐसे में सफर से पहले ट्रेन की स्थिति और पूरी लिस्ट जानना बेहद जरूरी हो गया है।
HR Breaking News - (Train Cancel) लगातार बढ़ रही सर्दी के प्रभाव की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ साथ रेलवे संचालन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। ठंड की वजह से रेलवे ने अगले दो दिन तक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसकी वजह से यात्रियों को यात्रा करने में मुश्किलों का सामना पड़ रहा है।
लगातार बढ़ रहा है सर्दियों का प्रकोप-
देशभर में सर्दियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसका साथ साथ इन दिनों जमकर सर्दी भी पड़ रही है। इसका प्रभाव रेलवे संचालन पर भी साफतौर पर देखने को मिल रहा है। कोहरे, ठंड और मेंटेनेंस वर्क की वजह से कई रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार और समय-सारणी प्रभावित हो रही है। इसी कड़ी में आद्रा रेल मंडल में 05 से 11 जनवरी के बीच रेल प्रशासन रोलिंग ब्लॉक लेकर रेल लाइन को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जा रहा है। ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी सुधार की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों को पहले से अलर्ट जारी कर दिया है।
कुल आठ ट्रेनों को कर दिया कैंसिल-
रेलवे (Railway News) ने अलग-अलग तारीखों में कुल 8 ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है। इसके साथ साथ 12 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलाया जाने वाला है। इसके अलावा 3 एक्सप्रेस और एक मेमू ट्रेन को एक से तीन घंटे तक रिशेड्यूल किया जा रहा है। इस स्थिति में 11 जनवरी तक यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को सलाह है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर से चेक कर लें।
इन ट्रेनों को किया जाएगा कैंसिल-
रेलवे की ओर 11 जनवरी तक कई ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ने वाला है। इस अवधि के दौरान कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके अलावा कई को रास्ते में रोक करके चलाया जाएगा। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन नंबर 12802 आनंद विहार–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Anand Vihar–Puri Purushottam Express) को 08 से 11 जनवरी के बीच चंद्रपुरा–राजाबेरा रेल खंड में लगभग 30 मिनट तक कंट्रोल किया जाएगा। इसके साथ साथ 10 जनवरी को कटिहार से चलने वाली ट्रेन नंबर 28182 कटिहार–टाटानगर एक्सप्रेस को बर्नपुर में 30 मिनट तक रोका जाने वाला है।
इनपर पड़ेगा सीधा प्रभाव-
इसके साथ साथ 09 जनवरी को थावे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18182 थावे–टाटानगर एक्सप्रेस (Train express) भी बर्नपुर में 30 मिनट नियंत्रित रहने वाली है। रेलवे के इस फैसले का सीधा प्रभाव झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इसलिए रेलवे ने सलाह दी है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस को जरूर चेक कर लें।
इन ट्रेनें को किया जाएगा कैंसिल-
इसके अलावा ट्रेन संख्या 68053/68054 आद्रा- बाराभूम- आद्रा मेमू पैसेंजर 1 जनवरी को कैंसिल किया जाने वाला है।
ट्रेन संख्या 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 06 और 10 जनवरी को कैंसिल किया जाने वाला है।
ट्रेन संख्या 68061 /68062 आद्रा - आसनसोल - आद्रा मेमू 11 जनवरी को कैंसिल कर दिया जाएगा।
शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन ट्रेनें-
ट्रेन संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम एक्सप्रेस (Jhargram Express) 05 से 09 और 11 जनवरी को ये ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक ही जाएगी। इसके अलावा बोकारो और धनबाद के बीच ये ट्रेन कैंसिल की जाने वाली है।
ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्धमान-हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 05 से 11 जनवरी तक यह ट्रेन गोमो स्टेशन (Train Gomoh Station) तक ही चलेगी। इसके अलावा गोमो और हटिया के बीच इसका सर्विस बंद रद रहेगी।
ट्रेन संख्या 68056/68060 टाटानगर - आसनसोल मेमू- बराभूम मेमू 06 जनवरी को ये ट्रेन आद्रा स्टेशन तक चलने वाली है। इसके अलावा आद्रा से आसनसोल स्टेशन के बीच इस ट्रेन का कैंसिल रहेगी।
ट्रेन संख्या 63594/63593 : आसनसोल-पुरुलिया - आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 11 जनवरी को ये ट्रेन (Train) आद्रा स्टेशन तक ही अपनी यात्रा पूरी करेगी। आद्रा से पुरूलिया के बीच कैंसिल कर दिया जाएगा।
ट्रेन नंबर 68055/68056 आसनसोल - टाटानगर -आसनसोल मेमू ) : 07 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक ही अपनी यात्रा को पूरी करेगी। इसके अलावा आद्रा से टाटानगर के बीच इसका परिचालन को कैंसिल कर दिया जाएगा।
ट्रेन नंबर 68099/68089 आद्रा - मेदिनीपुर - आद्रा मेमू 06 जनवरी को यह ट्रेन चंद्रकोणा रोड स्टेशन तक चलेगी। इसके अलावा चंद्रकोणा रोड से मेदिनीपुर स्टेशन के बीच इस ट्रेन का परिचालन कैंसिल कर दिया जाएगा।