home page

Haryana में बिछाई जाएगी 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 28 स्टेशन

Haryana Metro Line : सरकार की ओर से हरियाणा को जाममुक्‍त करने और शहर की आबादी को आरामदायक परिवहन सुविधा देने के लिए अब मेट्रो लाइन को बिछाने का प्लान तैयार किया है। अब हरियाणा में 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन (Haryana New Metro Line ) को बिछाया जाना है, जिसमे कुल 28 स्टेशन बनाए जाएंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा में कहां पर मेट्रो लाइन को बिछाया जाएगा।
 | 
Haryana में बिछाई जाएगी 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 28 स्टेशन

HR Breaking News (Haryana Metro Line) हरियाणा में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से नए-नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब जल्द ही हरियाणा में 35 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन (Haryana Metro Line Updates) को बिछाया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और प्रदेश को जाम से मुक्ति मिलेगी और शहरी परिवहन को नई गति मिलेगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

हरियाणा सरकार कराएगी भूमि उपलब्ध 


दरअसल, आपको बता दें कि हरियाणा में अब रैपिड मेट्रो और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) से जुड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से काम किया जा रहा हैं। मुख्य सचिव की ओर से हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Haryana Metro Rail Corporation) के कई प्रोजेक्ट का रिवियू करते हुए प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की है। असरकार की ओर से दिल्ली के नरेला से सोनीपत के कुंडली तक प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के निर्माण को लेकर मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से भूमि उपलब्ध कराई जाएगी और संयुक्त संपत्ति विकास मॉडल के तहत सरकार की भागीदारी भी रहेगी।

 

कितना लंबा बनेगा ये नया कॉरिडोर 


इस नई मेट्रो लाइन के विस्तारीकरण (Extension of new metro line) से दिल्ली मेट्रो के फेज-4 नेटवर्क के साथ बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region)  यानी NCR में उभर रहे नए शहरी क्षेत्रों को फायदा होगा। 


आगामी प्रोजेक्ट में गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पंचगांव तक का मेट्रो कॉरिडोर (Haryana metro corridor) बेहद जरूरी माना जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए वित्तीय मंजूरी दे दी गई है। ये कॉरिडोर लगभग 35.25 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला है और इस कॉरिडोर पर 28 एलिवेटेड स्टेशन को प्रस्तावित किया गया हैं। यह नई मेट्रो लाइन गुरुग्राम के प्रमुख आवासीय और औद्योगिक इलाकों को आपस में कनेक्ट करेगी। 

 

कहां से शुरू होगा ये मेट्रो कॉरिडोर 


 मेट्रो लाइन के रूट (metro line routes) की बात करें तो यह रूट सेक्टर-56 स्थित रैपिड मेट्रो स्टेशन (Rapid Metro Station) के पास से इसकी शुरुआत होगी और ये पंचगांव तक होकर जाएगा।  इसके साथ ही रास्ते में कई अन्य स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशन में सेक्टर-61,खेड़की दौला, सेक्टर-88, एम-14  सेक्टर-66, वाटिका चौक और पी-7 जैसे स्टेशन शामिल हैं।

 

प्रोजेक्ट में कुल 18 एलिवेटेड स्टेशन है प्रस्तावित


वैसे तो अभी गुरुग्राम और एनसीआर में कई अन्य मेट्रो कॉरिडोर (Metro corridors in NCR)  पर भी काम चल रहा हैं।दक्षिण हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क को नई गति देने के लिए बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो विस्तार का प्लान बनाया गया है। ये परियोजना तकरीबन 30 किलोमीटर लंबी है और इस प्रोजेक्ट में कुल 18 एलिवेटेड स्टेशन को प्रस्तावित किया गया हैं, जिसके लिए क्षेत्र में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का दायरा पहले से कहीं ज्यादा हो जाएगा। 


बता दें कि इस प्रोजेक्ट (Metro Projects)की व्यवहार्यता और अल्टरनेटिव विश्लेषण रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इसे प्रस्तावित नमो भारत कॉरिडोर के साथ कनेक्ट करने की दिशा में काम हो रहा हैं। इसका फायदा यह होगा कि नेटवर्क एकीकरण बेहतर होगा और प्रोजेक्ट लंबे समय तक टिकाउ साबित होगा।