PM modi ने गिनाए अगले 5 साल के ये 13 प्लान, देश में होंगे ये बदलाव
HR Breaking News, New Delhi : इस बार के लोक सभा चुनाव जल्दी ही शुरू होने वाले है और इसको लेकर हर एक पार्टी अपने प्रचार को तेज़ी से कर रही है | हाल ही में PM modi ने एक कार्यक्रम में शिरकत की और देश में होने वाले कामों के बारे में बताया | PM mmodi ने बताया की आने वाले 5 सालों के लिए सरकार ने ये 13 प्लान बनाये हैं | आइये जानते हैं इनके बारे में
Election 2024 : अब 1000-2000 की ट्रांसक्शन पर नज़र रखेगा विभाग, बैंक देगा जानकारी
‘मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी है, अमीरों की गरीबी भी’, बोले-पीएम मोदी, गिनाईं अपनी गेमचेंजर स्कीम्स
पीएम मोदी ने अगले पांच साल के लिए सरकार की योजनाओं को सामने रखा और 5 साल के 13 प्लान लोगों के सामने रखे. पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव का समय है. हमारी विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने में लगे हैं. मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है. अगले पांच साल के प्लान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा-
1- मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे.
2- आने वाले पांच साल इस अनसर्टेन वर्ल्ड के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे.
3- आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई ऊंचाई देने वाले होंगे.
4- आने वाले पांच साल भारतीय रेल के कायाकल्प के होंगे.
5- आने वाले पांच साल बुलेट ट्रेन से लेकर वंदे भारत ट्रेन के विस्तार के होंगे.
6- आने वाले पांच साल वॉटर-वे के अभूतपूर्व इस्तेमाल के होंगे.
7- आने वाले पांच साल में आप भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट को नया रिकॉर्ड बनाते हुए देखेंगे.
8- आने वाले पांच साल में आप भारत के स्पेस सेक्टर की एक नई उड़ान देखेंगे.गगनयान की सफलता देखेंगे.
Election 2024 : अब 1000-2000 की ट्रांसक्शन पर नज़र रखेगा विभाग, बैंक देगा जानकारी
9- आने वाले पांच साल में आप देश के युवाओं के लिए नए सेक्टर के उदय देखेंगे.
10- आने वाले पांच साल में आप भारत की सोलर पावर को घर-घर में पहुंचता हुआ देखेंगे.
11- आने वाले पांच साल में आप भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग में रिकॉर्ड वृद्धि देखेंगे.
12- आने वाले पांच साल में आप सेमीकंडक्टर मिशन, हाईड्रोजन मिशन का जमीन पर प्रभाव देखेंगे.
13- आने वाले पांच साल में आप निर्णायक नीतियां बनते और निर्णायक फैसले होते हुए देखेंगे.
Election 2024 : अब 1000-2000 की ट्रांसक्शन पर नज़र रखेगा विभाग, बैंक देगा जानकारी