Police News : डिमांड पर बाहर से लड़कियां मंगवाता था होटल मैनेजर, 4 लड़कियां और 2 लड़के गिरफ्तार

Oyo raid : पुलिस ने इस बड़े होटल में छापा मार कर यहां से  4 लड़कियां एवं 2 लड़के गिरफ्तार किये हैं, पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर ग्राहकों की डिमांड पर लड़कियां मंगवाता था | आइये जानते हैं पूरी खबर 

 

HR Breaking News, New Delhi : होटल में वेश्याएं और सेक्स वर्कर दोनों उपलब्ध कराता था मैनेजर, 4 लड़कियां एवं 2 लड़के गिरफ्तार बिहार के मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. यह रैकेट अमीर लोगों को होटल में वेश्याएं और सेक्स वर्कर दोनों उपलब्ध कराता था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस ने छापेमारी की तो होटल के कमरों की हालत देखकर हैरान रह गई. नगर थाना पुलिस ने शहर के साहू रोड स्थित होटल प्रिंस में छापेमारी कर होटल के कमरे से चार प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

OYO Hotel Raid : पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 9 महिलाओं के साथ 5 पुरुषों को पकड़ा

पुलिस ने होटल से चार अन्य युवतियों को भी हिरासत में लिया है जो कैटरिंग सर्विस का काम करने के नाम पर होटल में ठहरी हुई थीं. होटल प्रिंस का संचालन मुजफ्फरपुर की पूर्व मेयर वर्षा सिंह के बहनोई रंजीत चौहान करते हैं. पुलिस ने होटल मैनेजर रोहित और एक अन्य स्टाफ को हिरासत में लिया है. पुलिस जब होटल पहुंची तो चारों जोड़े आपत्तिजनक हालत में अलग-अलग चार कमरों में बंद थे

खुद को पति-पत्नी बताकर कमरों में रह रहे थे

ये चारों जोड़े खुद को पति-पत्नी बताकर कमरों में रह रहे थे और पकड़े जाने के बाद खुद को छात्र बताने लगे. इनमें से दो लड़के मुजफ्फरपुर के हैं जबकि एक बेतिया और एक पटना का रहने वाला है. कमरों में खाने-पीने के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है

आठ लड़कियों को महिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया

OYO Hotel Raid : पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 9 महिलाओं के साथ 5 पुरुषों को पकड़ा

होटल से पकड़े गये चारों लड़कों को नगर पुलिस अपने साथ ले गयी, जबकि आठ लड़कियों को महिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने होटल का बुकिंग रजिस्टर जब्त कर लिया है. होटल मैनेजर रोहित ने बताया कि होटल प्रिंस में हमेशा युवक-युवतियां जोड़े में आते हैं और आठ सौ रुपये में 24 घंटे रुकते हैं

रोहित ने बताया कि यह होटल रंजीत चौहान चलाते हैं जो पूर्व मेयर वर्षा सिंह के बहनोई हैं. डीएसपी नगर मुकुल रंजन ने बताया कि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण गहनता से जांच की जा रही है. अनियमितता पाए जाने पर होटल को सील भी किया जा सकता है

OYO Hotel Raid : पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 9 महिलाओं के साथ 5 पुरुषों को पकड़ा