Property Knowledge : क्या बेटे से पूछे बिना पिता बेच सकता है संपत्ति, जानिये क़ानूनी प्रावधान

Father's property Rights : पिता की संपत्ति को लेकर कोर्ट ने एक फैसला सुनाया है। कहा है कि पिता बेटे के बिना पूछे संपत्ति को बेच सकता है चाहे उस प्रॉपर्टी में बेटे का हिस्सा (son's share in property) ही क्यों न हो। कोर्ट ने वे परिस्थितियां बताई है जब पिता बिना किसी को पूछे संपत्ति बेच सकता है। इन परिस्थितियों में कोई भी उसके लिए चुनौती नहीं बन सकता।
 

HR Breaking News, Digital Desk - 54 साल पहले दायर एक याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि पारिवारिक कर्ज चुकाने या कानूनी जरूरतों के लिए यदि परिवार का मुखिया पैतृक संपत्ति (ancestral property) बेचता है तो पुत्र या अन्य हिस्सेदार उसे कोर्ट में चुनौती नहीं दे सकते।

कोर्ट ने कहा कि एक बार यह सिद्ध हो गया कि पिता ने कानूनी जरूरतों के लिए संपत्ति बेची (sold property for legal needs) है तो हिस्सेदार इसे अदालत में चुनौती नहीं दे सकते। इस ममाले में पुत्र ने 1964 में अपने पिता के खिलाफ याचिका लगाई थी। मामले के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने तक पिता और पुत्र दोनों इस दुनिया में नहीं रहे। दोनों के उत्तराधिकारियों ने इस मामले को जारी रखा।


कानून में है प्रावधान


- जस्टिस एएम सप्रे और एसके कौल की पीठ ने कहा कि हिंदू कानून के अनुच्छेद 254 में पिता द्वारा संपत्ति बेचने के बारे में प्रावधान है।
- अनुच्छेद 254 (2) में प्रावधान है कि कर्ता चल/अचल पैतृक संपत्ति को बेच सकता है। वह पुत्र और पौत्र के हिस्से को कर्ज चुकाने के लिए बेच सकता है लेकिन यह कर्ज भी पैतृक होना चाहिए।
- कर्ज किसी अनैतिक और अवैध कार्य के जरिए पैदा न हुआ हो।


कब-कब बेची जा सकती है पैतृक संपत्ति (When can ancestral property be sold?)


- पैतृक कर्ज चुकाने के लिए बेची जा सकती है।
- संपत्ति पर सरकारी देनदारी (government liability on property) होने पर बेची जा सकती है।
- परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण के लिए बेची जा सकती है।
- पुत्र, पुत्रियों के विवाह, परिवार के समारोह या अंतिम संस्कार के लिए बेची जा सकती है।
- संपत्ति पर चल रहे मुकदमे के खर्चे (Expenses related to property litigation) के लिए बेची जा सकती है।
- संयुक्त परिवार के मुखिया (head of joint family) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदम में उसके बचाव के लिए बेची जा सकती है।