pyar ki kahani:पत्नी को छोड़ सास संग रात बिताने लगा पति, पत्नी ने बताई पूरी कहानी
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,बिहार राज्य महिला आयोग में सोमवार को एक महिला अपने पति और सास के खिलाफ अजीबोगरीब शिकायत लेकर पहुंची और न्याय की गुहार लगाते हुए महिला ने कहा कि मैं कुछ भी कहती हूं तो मेरे पति रात में अपनी मां के पास सोने चले जाते हैं और फिर सुबह मेरे कमरे में आते हैं। महिला ने बताया कि अभी पिछले साल ही उसकी शादी हुई है।
पति व सास के खिलाफ आवेदन देने आयी आवेदिका ने आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा के सामने बताया कि उसकी शादी पिछले साल 8 मार्च को पटना के रामकृष्णानगर के रहने वाले राजेश रजक से हुई थी। उसके बाद सास और पति उसे बात-बात पर प्रताड़ित करने लगे।
आवेदिका ने बताया कि सास ने नियम बना दिया कि सुबह में नाश्ता नहीं बनेगा, बल्कि दोपहर 12 बजे चाय व नाश्ता बनेगा, अगर मैं उनके इस नियम को नहीं मानती हूं और सुबह चाय बनाने लगती हूं तो वो आकर गैस बंद कर देती हैं। घर में दोपहर का खाना दो बजे और रात का खाना 8 बजे बनाने का नियम तय किया गया है। सारा काम खत्म करने के बाद मुझे रात 12 बजे सोने जाना है और चार बजे उठ जाना है। इस कठोर नियम का मुझे पालन करना ही है।
उसने बताया कि मेरा घर में मेकअप करना, हाथों में चूड़ी पहनना, गहने, मंगलसूत्र पहनना व सिंदूर लगाने की भी मनाही है। पति से अगर सास के बारे में कुछ कहती हूं तो वो रात में उनके साथ ही सोने चले जाते हैं और सुबह चार बजे मेरे पास आते हैं।
इतना ही नहीं वो दोनों मुझे मायके से फ्रीज व अलमारी लाने का दबाव देने लगे थे। फिर बात नहीं मानी तो मुझे मारकर उनलोगों ने घर से निकाल दिया। आवेदिका का कहना था कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं। आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने उसकी पूरी बातें सुनीं और फिर दूसरे पक्ष को सम्मन भेजने की बात कही है। फिर से दोनों पक्षों को 21 अप्रैल को आने को कहा है।