Railway Line : उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन, 135 किलोमीटर के कॉरिडोर का होगा निर्माण, यहां बनेंगे 15 स्टेशन

UP Railway Line : उत्तर प्रदेश में लगातार नई-नई एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाने के बाद अब योगी सरकार रेलवे के नेटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। उत्तर प्रदेश में नई-नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। अब उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस पर हाई स्पीड ट्रेन चलेगी। जिससे सफर काफी आसान हो जाएगा।

 

HR Breaking News - (Railway Line)। उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। अब रेलवे ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश को हरियाणा के साथ कनेक्ट करने के लिए हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए दोनों राज्यों के बीच नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि 135 किलोमीटर लंबा नया कॉरिडोर (new corridor) बनाया जाएगा। कॉरिडोर के बनने से दोनों राज्यों के बीच सफर का काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

बिछाई जाएगी 135 किमी रेलवे लाइन -

हरियाणा और यूपी के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन (New high-speed railway line) बिछाने से कई घंटे का सफर बेहद कम समय में पूरा कियाजा सकेगा। दोनों राज्य एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ने जा रहे हैं, जिससे आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी। जिसमें से हरियाणा में 48 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में 87 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाया जाएगा।

नई रेलवे लाइन बनने से ये होगा फायदा -

जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट की खासियत है कि यह दो राज्यों के बीच का सफर काफी आसान करेगा बल्कि इससे लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी काफी कम हो जाएगा। जिससे कई शहरों में घंटे तक ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा। रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों के साझा प्रयास से EORC प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई हाई लेवल की मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस रेल प्रोजेक्ट को शहरी आबादी से बाहर विकसित किया जाएगा। पहले इस रेल मार्ग को गाजियाबाद शहर के अंदर से लाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन फिर इसे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के बाहर बनाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया है।

इन शहरों से होकर गुजरेगी नई रेलवे लाइन -

नई हाई स्पीड रेलवे लाइन (New high-speed railway line) का यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा। वह रास्ते में गाजियाबाद, बागपत, फरीदाबाद गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत जैसे मुख्य जिलों से होकर गुजरेगा। जिससे कई छोटे और बड़े शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। अनुमान है कि इस रेल मार्ग के बनने से कई शहरों में प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर जा सकते हैं।

हरियाणा और यूपी में कितने बनेंगे स्टेशन -

नई हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर (New railway corridor) में कुल 15 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जिनमें उत्तर प्रदेश में 6 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं हरियाणा में भी 6 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के ज़रिए गाजियाबाद, नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।