जल्दी बंद होगा 100 रूपए का नोट, RBI ने दी जानकारी
HR Breaking News, New Delhi : इन दिनों जैसे जैसे इलेक्शन नज़दीक आ रहे हैं वैसे ही बहुत सारी ऐसी खबरें भी सामने आ रही जिनसे लोगों के बीच हलचल बढ़ गयी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही है की RBI जल्दी ही 100 रूपए के नोट को भी बंद करने जा रहा है। ये खबरे भी सामने आ रही है की भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) ने ये भी कहा जा रहा कि अब ये 30 अप्रैल 2024 तक पुराने नोट को चेंज भी करा सकते है। जिसके बाद उसकी कानूनी वैधता खत्म हो जाएगी और इन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Property deal : प्रॉपर्टी खरीदते समय कैश में दें सिर्फ इतनी पेमेंट, नहीं तो घर आ जायेगा ITR का नोटिस
जानकारी के लिए बता दे की अब ये फेक्ट-चेक (fact check) में ये फेमस हुआ दावा बिल्कुल गलत बताया जा रहा है। साथ ही सरकार की और से RBI (reserve bank of india big news) सर्कुलर ने जारी नहीं किया था। जिसमें दावा किया जा रहा कि 100 रुपये के पुराने नोट बंद होने वाले हैं। फैमस हुए दावे की जांच करने के लिए गूगल पर उससे संबंधित खबरें भी सर्च की अब ऐसी कोई भी खबर किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिली। जिसके बाद हमने RBI (reserve bank of india ki news) की आधिकारीक वेबसाइट चेक की।
RBI ने इसके बाजरे में जानकारी देते हुए अपनी वेबसाइट पर भी बताया है की फिलहाल RBI (reserve bank of india) ने या सरकार ने 100 रूपए के नोट को बंद करने का कोई भी फैसला नहीं लिया है और सोशल मीडिया पर जो भी खबरें वायरल हो रह है वो सब फेक है और लोग ऐसी खबरों पर बिलकुल भी भरोसा न करें
SBI ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को दी सुविधा, अब बैंक जाने की जरूरत नहीं