Retirement Age : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बढ़ौतरी पर सरकार ने दिया जवाब

Retirement Age New Rules : केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए नौकरी के दौरान जिस तरह से वेतन, भत्ते आदि के लिए नियम (govt rules for Retirement) तय किए गए हैं, उसी तरह रिटायरमेंट की उम्र भी निर्धारित की गई है। रिटायरमेंट से जुड़े कई नियम भी सरकार ने बनाए हुए हैं। पिछले कई दिनों से रिटायरमेंट की आयु (Retirement age) में बदलाव किए जाने को लेकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इस बारे में स्पष्ट जवाब दिया है। आइये जानते हैं सरकार का क्या है जवाब।
 

HR Breaking News - (govt rule for retirement)। कई दिनों से केंद्रीय कर्मचारियों के बीच चर्चाएं हैं कि सरकार रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव करने जा रही है। सरकार रिटायरमेंट एज को बढ़ा सकती है। इसे लेकर सरकार से सवाल भी किए जा रहे हैं, अब सरकार ने रिटायरमेंट एज (Retirement ke niyam) को लेकर जवाब दिया है।

बता दें कि कई कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो कई देर से रिटायरमेंट होना चाहते हैं। इसलिए सरकार से लगातार सवाल किए जा रहे थे कि सरकार रिटायरमेंट एज (Retirement Age Rules) को घटाने या बढ़ाने पर क्या नियम व योजना बना रही है। आइये इस पर जानते हैं केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया व रिटायरमेंट एज के नियम।


क्या पहले से कम हो जाएगी रिटायरमेंट एज -


राज्‍यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने सरकार से पूछा था कि कई बार कुछ केंद्रीय कर्मचारी (central employees) समय से पहले रिटायरमेंट लेने की सोचते हैं।

ऐसे में क्या सरकार रिटायरमेंट आयु में बदलाव करने जा रही है या इसके लिए सरकार कोई योजना बना रही है। इस पर सरकार का यही जवाब था कि इस समय ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यानी सरकार रिटायरमेंट आयु (Retirement age rules 2025) में कोई बदलाव नहीं करेगी। 

रिटायरमेंट एज बढ़ाने पर सरकार का जवाब-


सांसद ने देर से रिटायर होने की चाह रखने वाले कर्मचारियों के लिए भी सरकार से पूछा था कि क्या सरकार रिटायरमेंट की एज (Retirement age kya h) बढ़ाएगी?

अगर ऐसी कोई योजना सरकार की है तो उसके क्या नियम और शर्तें होंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कार्मिक (central personnel department) राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार रिटायमेंट एज बढ़ाने पर भी कोई विचार नहीं कर रही है।

पेंशन नियमों में यह है प्रावधान-


रिटायरमेंट की उम्र में लचीलापन लाए जाने की बात पर केंद्र सरकार (central govt retirement rules) ने जवाब दिया है कि इस बारे में सरकार की फिलहाल कोई योजना या नीति नहीं है।

सरकार की ओर से तय किए गए नियमों को पूरा करने वाले कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट ले सकते हैं। सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स, 2021  (Central Civil Services Pension Rules) और ऑल इंडिया सर्विसेज (डेथ-कम-रिटायरमेंट बेनिफिट्स) रूल्स, 1958 में इसे लेकर प्रावधान किए गए हैं। इनके अनुसार कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट का विकल्प चुन सकते हैं।

समय से पहले रिटायमेंट का नियम-


कर्मचारियों के लिए सरकार (govt employees news) ने निर्धारित उम्र से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए तो नियम बनाए हुए हैं, पर रिटायरमेंट की उम्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है। न ही सरकार रिटायरमेंट की उम्र (retirement age kya hogi) में कोई लचीलापन रखने पर विचार कर रही है। फिलहाल के नियमों के अनुसार कर्मचारी जल्दी रिटायरमेंट यानी समय से पहले रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो नियमों को पूरा करना होगा।

अर्ली रिटायरमेंट के कारण-


समय से पहले कई बार कर्मचारी को रिटायरमेंट (rules for retiremnet) लेनी पड़ जाती है। ऐसे में सरकार ने यह सुविधा कर्मचारियों को दी हुई है। समय से पहले ही रिटायरमेंट लेने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें स्वास्थ्य, पारिवारिक कारण, व्यक्तिगत आदि हो सकते हैं।

कई बार खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए भी समय से पहले रिटायरमेंट लेने की इच्छा होती है। जल्दी रिटायरमेंट (early retirement rules) लेकर कर्मचारी अपनी आगामी योजनाओं को सिरे चढ़ा सकता है।