RRTS : दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए गुड न्यूज, 2 महीने में इस रूट पर शुरू हो जाएगी रैपिड रेल, बनाए जाएंगे 4 स्टेशन

RRTS : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दो महीने में इस रूट पर रैपिड रेल शुरू हो जाएगी और चार नए स्टेशन बनाए जाएंगे... 
 
RRTS : दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए गुड न्यूज, 2 महीने में इस रूट पर शुरू हो जाएगी रैपिड रेल, बनाए जाएंगे 4 स्टेशन

HR Breaking News, Digital Desk- Regional Rapid Transit System: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद के दुहाई डिपो से मेरठ साउथ तक RRTS गलियारे का 25 किलोमीटर का अगला हिस्सा दो महीने में शुरू किये जाने की संभावना है.

दुहाई और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच का हिस्सा 'रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' (RRTS) गलियारे का अगला खंड है, जिसे प्राथमिकता वाले खंड के बाद जनता के लिए चालू किया जाना है. प्राथमिकता वाले खंड का पिछले साल उद्घाटन किया गया था. NCRTC के प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) पुनीत वत्स ने परियोजना की प्रगति के बारे में बताया. 

दो महीने में इस रूट पर शुरू हो जाएगी नमो भारत ट्रेन-

उन्होंने कहा, "दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड वर्तमान में चालू है. टीम NCRTC दुहाई से मेरठ साउथ तक के अतिरिक्त 25 किलोमीटर लंबे खंड, यानी प्राथमिकता वाले खंड से आगे तक, पर दो महीने में नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) चलाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है."

इस रूट पर होंगे चार स्टेशन-

वत्स ने कहा कि इस खंड पर चार स्टेशन होंगे - मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ. उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त खंड के चालू होने के बाद, साहिबाबाद से मेरठ साउथ यानी दिल्ली सीमा से मेरठ सीमा तक 42 किलोमीटर लंबा खंड यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनों में विश्वसनीय, सुरक्षित, उच्च गति यात्रा का अनुभव करने के लिए उपलब्ध होगा. 

टार्गेट से तेज चल रहा है काम-

उन्होंने कहा, "काम की गति को देखते हुए, दिल्ली के भी अगले साल जनवरी में इससे जुड़ने की संभावना है. टीम NCRTC जून 2025 के अपने लक्षित कार्यक्रम से पहले पूरे 82 किलोमीटर गलियारे को पूरा करने की दिशा में उत्साहपूर्वक काम कर रही है." 

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आनंद विहार स्टेशन का प्लेटफार्म भूमिगत है. उन्होंने कहा कि ढांचागत कार्य लगभग पूरा हो चुका है और पटरी बिछाने की प्रक्रिया जारी है.