SDM Jyoti Maurya : जिसका डर था वही हुआ, वायरल हो गयी ज्योति मौर्य और मनीष की चैट, लिखी थी ये बात 

SDM  Jyoti Maurya और मनीष दुबे की चैट वायरल हो जाने के बाद दोनों एक नई मुसीबत में फंस गए है, इस चैट में दोनों आलोक को रस्ते से हटाने की बात कर रहे हैं | आइये देखते हैं क्या है ये चैट 

 

HR Breaking News, New Delhi : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। बरेली में तैनात SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे विवाद में महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर कभी भी गाज गिर सकती है। होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर कार्रवाई करने के लिए शासन ने जांच रिपोर्ट का परीक्षण शुरू कर हो गया है। 

ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की सोशल मीडिया पर वायरल चैट सामने आने के बाद डीजी होमगार्ड ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। ज्योति मौर्य के साथ अफेयर और मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है। जांच में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे दोषी पाए गए हैं।

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे पर एफआईआर और निलंबन की सिफारिश की गई है। जांच में सामने आया था कि दुबे मोबाइल पर ज्योति से उसके पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। पूछताछ में मनीष दुबे ने कहा कि वह तलाक की बात कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल चैट में ज्योति मौर्य के सफाईकर्मी पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात की जा रही है। दरअसल, ज्योति मौर्य के पति आलोक ने डीजी होमगार्ड से शिकायत की थी। इस शिकायत में आलोक ने हत्या की आशंका जताई थी। आलोक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पत्नी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे मिलकर मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।

कहानी खत्म कर दें उनकी-मनीष दुबे
एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य के साथ विवादों में घिरे होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे पर आरोप है कि वो आलोक को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रच रहे थे। वायरल चैट के अनुसार, होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे एसडीएम ज्योति मौर्य को मैसेज लिखते हैं कि ''मैं ये कहना चाह रहा था कि क्यों ना बीच से उसे हटा दें हमेशा के लिए, जो बार-बार हम लोगों को डिस्टर्ब कर रहा है। इस पर ज्योति मौर्य लिखती है कि आलोक को। मनीष दुबे रिप्लाई करता है कि हां, कहानी खत्म कर दें उनकी"। 

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

महोबा किया गया मनीष का ट्रांसफर
उधर, डीआईजी होमगार्ड संतोष कुमार ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्या को सौंपी थी। डीजी ने अपनी संस्तुतियों के साथ इसे शासन भेज दिया था। रिपोर्ट में मनीष की अपनी पत्नी के साथ भी विवाद की बात सामने आई है। मनीष दुबे पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। विवादों के बीच मनीष का गाजियाबाद से महोबा जिले में ट्रांसफर किया गया था। 

 

ज्योति और मनीष की बातचीत का ऑडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य से फोन पर हुई मनीष दुबे की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था। ऑडियो में ज्योति मौर्य के पति को जान से मारने की बात मनीष दुबे ने कथित रूप से कही थी। 

 

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

रास्ते से हटा दो... कहानी खत्म कर दो...
इस प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। इनमें से एक रिकॉर्डिंग में ज्योति और मनीष आपस में आलोक को रास्ते से हटाने, ठिकाने लगाने, कहानी खत्म करने... जैसे शब्द बोलते पाए गए हैं। 

जब मनीष से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वे आलोक से तलाक लेने की बात कह रहे थे। हालांकि डीआईजी ने इस बातचीत को बेहद गंभीर प्रकरण मानते हुए पुलिस से जांच कराने की संस्तुति की है। इसका मुकदमा दर्ज होने पर ज्योति और मनीष के मोबाइल फोन, सीडीआर इत्यादि की गहनता से पड़ताल की जाएगी।
 

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

पति ने होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई शिकायत
प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हैं। आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है।

पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। 

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें

'मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज कराया'
उसने अपने शिकायती पत्र में कहा कि शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई। होमगार्ड कमांडेंट से अफेयर होने के बाद उसने मेरे खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। उसने अपनी शिकायत के साथ कुछ दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी।

अब मामले में कमांडेंट मनीष के निलंबन और केस दर्ज कर जांच की सिफारिश की गई है। डीजी होमगार्ड ने आरोपी कमांडेंट पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी है। पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित और महिला होमगार्ड का यौन शोषण करने का भी आरोप है 

SDM Jyoti Maurya case : ससपेंड होने के बाद भी कमांडेंट मनीष दुबे को मिलेंगी ये सहूलतें