181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश
Senior Citizen FD : अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। 181 दिन की FD पर धुआंधार ब्याज मिल रहा है। लोग इसमें धड़ाधड़ निवेश कर रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-
HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। अगर आप वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) हैं और फिक्स डिपॉजिट में निवेश (Fixed Deposit Invest) कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Unity Bank) अच्छा ऑफर पेश कर रहा है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक स्पेशल एफडी (Special FD) पर यह ऑफर दे रहा है.
ये भी पढ़ें : 500 दिन की FD कराएगी मौज, ये बैंक दे रहा है धासू ब्याज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट बैंकों (Government and Private Bank) ने लोन के साथ फिक्स डिपॉजिट में इजाफा (FD Rate Hike) किया है.
ये भी पढ़ें : Ancestral Property : कानूनी जानकारी, पुश्तैनी प्रॉपर्टी में ऐसे ले सकते हैं अपना हक
यूनिट स्माल फाइनेंस बैंक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए 181 दिन और 501 दिन की एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं इस अवधि पर रिटेल निवेशकों को फिक्स डिपॉजिट (Fixed ) पर 8.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : मजदूर तोड़ता रहा दीवार... निकलती रही नोटों की गड्डियां, जानिए पूरा मामला
किस मैच्योरिटी पर कितना ब्याज
इस बैंक ने नवंबर के महीने में दो बार फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया है. इस कारण, यह निवेश का एक अच्छा मौका हो सकता है. यह बैंक 7 से 14 दिन के मैच्योर होने वाले एफडी पर 4.50 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. 15 से 45 दिनों वाली एफडी पर ब्याज 4.75 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें : DA Hike : कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लगी मुहर
वहीं 46 से 60 दिन के लिए एफडी 5.25 फीसदी और 61 से 90 दिनों वाली एफडी पर 5.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा, 91 से 180 दिनों की एफडी पर ब्याज 5.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : 500 दिन की FD कराएगी मौज, ये बैंक दे रहा है धासू ब्याज
181 दिनों की एफडी पर ब्याज
181 दिन वाली स्पेशल एफडी पर ब्याज 8.50 फीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा. हालांकि, बैंक 182 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. यूनिटी बैंक एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है.
ये भी पढ़ें : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट
कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर कितना ब्याज
यूनिटी बैंक कॉलेबल और नॉन कॉलेबल बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ रुपये से अधिक) दोनों तरह का फिक्स डिपॉजिट देता है, जिस पर अच्छा ब्याज दिया जा रहा है. नॉन कालेबल बल्क एफडी पर अधिकतम ब्याज 8.10 फीसदी प्रति वर्ष है और कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर ब्याज 8 फीसदी तक दिया जा रहा है.