home page

500 दिन की FD कराएगी मौज, ये बैंक दे रहा है धासू ब्याज

अगर आप भी अपनी सेविंग अमाउंट का अच्छा उपयोग करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। 500 दिन की FD पर ये बैंक जबरदस्त ब्याज दे रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से- 

 | 
500 दिन की FD कराएगी मौज, ये बैंक दे रहा है धासू ब्याज

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। क्या आप अपनी जमा पूंजी को बैंकों में निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड इनकम पाना चाहते हैं? अगर हां, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

ये भी पढ़ें : Ancestral Property : सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बाप-दादा की संपत्ति में बढ़ाया बेटियों का दायरा

प्राइवेट सेक्टर लेंडर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर्स को 2.65 पर्सेंट से 6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

ये भी पढ़ें : Sister Property : कोर्ट ने बताया, विवाहित बहन की संपत्ति पर भाई का क्या है अधिकार


500 दिन की स्पेशल एफडी पर अधिकतम ब्याज

वहीं बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.15 पर्सेंट से 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 500 दिन (SIB 94 Plus) की स्पेशल एफडी पर अधिकतम 7.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जान लीजिए सैलरी में बढ़ोतरी का नया फॉमूर्ला

जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल 1 दिन की एफडी पर अधिकतम 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 29 जनवरी से लागू होंगी।

ये भी पढ़ें : Ancestral Property : कानूनी जानकारी, पुश्‍तैनी प्रॉपर्टी में ऐसे ले सकते हैं अपना हक

बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स

इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 2.65 पर्सेंट, 31 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 91 दिन से 99 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 100 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 101 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 181 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.60 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 1 साल 1 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देगा।

ये भी पढ़ें : Budget 2023-24 : सीनियर सिटीजन की होगी मौज, टैक्स में छूट को लेकर सरकार बना रही ये प्लान

यहां मिल रहा से 7.40 पर्सेंट का ब्याज

दूसरी ओर बैंक 1 साल 2 दिन से लेकर 499 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 500 दिन की एफडी पर 7.40 पर्सेंट, 501 दिन से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 30 महीने की एफडी पर 7 पर्सेंट, 30 महीने से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 5 साल से लेकर 66 महीने से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 66 महीने की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 66 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।