UP को केंद्र की बड़ी सौगात, 11 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, यह होगा रूट

UP News : प्रदेश में अब जल्द ही शहरी यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने 11 किलोमीटर की नई मेट्रो लाइन (UP New metro line) को मंजूरी दे दी है, जिससे अब लोगो  का सफर ओर भी आसान और सुविधाजनक हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं कि इसे रूट क्या होने वाले हैं।
 

HR Breaking News - (UP News)अब जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से यूपी के लखनऊ को मिली बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब जलद ही यहां नई मेट्रो लाइन का निर्माण होने वाला है, क्योंकि केंद्रीय सरकार ने  लखनऊ को एक और नई मेट्रो लाइन (UP metro line News )को बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है। इसके निर्माण से प्रदेश का प्रदूषण स्तर भी कम हो सकेगा। आइए खबर में जानते हैं इस नई मेट्रो लाइन के बारे में।

क्या है यूपी सरकार का ये नया प्रोजेक्ट


इस नई मेट्रो लाइन की लागत (cost of new metro line) तकरीबन 58 सौ करोड़ के आस-पास आ सकती है और इससे बनने वाली यह मेट्रो लाइन चारबाग से वसंत कुंज के बीच इसका निर्माण किया जाएगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन शामिल होंगे।  इनमें सात भूमिगत व पांच एलिवेटेड स्टेशन को शामिल किया गया है और यह 11।2 किमी लंबी मेट्रो लाइन (Metro Line) लखनऊ के उन पुराने क्षेत्रों से होकर गुजरने वाला है, जो मौजूदा समय में सघन आबादी के चलते भारी जाम की समस्या से जुझ रहे हैं। उम्मीद है कि इस परियोजना को अगले पांच वर्षों में पूरा कर लिया जाए।

कब लिया गया इसका फैसला


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है। कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी को साझा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से लखनऊ में आने जाने की सुविधा पारदर्शी और बेहतर होगी। 


यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन (UP Metro Rail Corporation)और भारत सरकार दोनों ही संयुक्त रूप से मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं और इस प्रोजेक्ट को लखनऊ मेट्रो के विस्तार के  रूप में दर्शाया जा रहा है। लखनऊ में पहले ही सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच तकरीबन 23 किमी लंबी मेट्रो की एक लाइन का संचालन किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जरूरी जानकारी


केंद्रीय मंत्री वैष्णव (Union Minister Vaishnav)का कहना है कि इस नए प्रोजेक्ट की मंजूरी के साथ ही लखनऊ शहर अब उत्तर-दक्षिण के साथ ही पूरब-पश्चिम छोर से बेहतर आवागमन से जुड़ सकेगा। अगर ऐसा होता है तो इससे शहर को प्रदूषण से भी बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि ये नया कॉरिडोर (UP New Corridor)पुराने लखनऊ के उन हिस्सों से होकर गुजरने वाला है, जो अब तक सार्वजनिक परिवहन के नजरिए से काफी पिछड़ा हुआ थी। इसका बड़का कारण इनकी सघन आबादी का होना भी है। 


इसमें अमीनाबाद, यहियागंज, चौक, व पांडेयगंज जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र को शामिल किया गया हैं। इस नई मेट्रो लाइन से ¨कग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान के साथ बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा,भूल भुलैया, घंटाघर, रूमी दरवाजा जैसे पर्यटन स्थलों से सीधे तौर पर जुड़ाव होगा।

नए कॉरिडोर में होंगे इतने स्टेशन


जानकारी के मुताबिक लखनऊ मेट्रो के इस ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (East-West Corridor)में कुल 12 स्टेशन को शामिल किया गया है, जिसमे से चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे, जबकि ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, वसंत कुंज एलिवेटेड स्टेशन होंगे। बता दें कि यह कॉरिडोर लखनऊ मेट्रो के मौजुदा नार्थ-साउथ कॉरिडोर (North-South Corridor) के चारबाग मेट्रो स्टेशन से सीधे तौर पर जुड़ेगा और यह चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर कार्य करेगा, जहां से यात्री एक दूसरे कॉरिडोर में जाने के लिए मेट्रो को बदल सकेंगे।