PM Modi को देश की बड़ी सौगात, इस दिन से चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
HR Breaking News : (Vande Bharat Sleeper Train) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि भारत देश में जल्द ही पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बताया गया है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह ट्रेन कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलेगी।
पीएम मोदी द्वारा पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) का उद्घाटन 17 जनवरी को किया जाएगा। इस नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ के साथ-साथ छह नई अमृत भारत एक्सप्रेसवे की भी शुरुआत की जा रही है। देश की यात्री इन ट्रेनों की सेवाएं 17 तथा 18 जनवरी से पा सकेंगे।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आने वाली 17 तारीख को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच चलेगी। यात्रियों के लिए 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) की शुरुआत भी की जा रही है।
16107/16108 ताम्बरम से संतरागाछी
16597/16598- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से अलीपुरद्वार जंक्शन
16523/16524- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से बालुरघाट
16223/16224- सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से राधिकापुर
20603/20604- न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल
20609/20610- न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली
रेलवे में होंगे कई बड़े सुधार
रेलवे की तरफ से अपने यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा प्रदान की जाती है। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी वैष्णव द्वारा बताया गया है कि साल 2026 में भारतीय रेलवे में कई बड़े सुधार होने वाले हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नए तरीकों और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnaw) ने आगे बताया कि साल 2026 के 52 हफ्तों में 52 सुधार पेश किए जाएंगे, जिससे आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे का एक नया रूप देखने को मिले।
रेलवे द्वारा (Indian Railway) ट्रेनों में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए एक नया स्ट्रक्चरल तरीका लाया जाएगा। इसके लिए AI का इस्तेमाल भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा।