दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा, DDA का बड़ा प्लान

Flats in Delhi :अगर आप दिल्ली में खुद का घर लेने की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है।  बता दें कि अब डीडीए (DDA New Project) ने एक बड़ा प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान के तहत अब दिल्ली में सस्ते में फ्लैट की खरीदी की जा सकेगी। खबर में जानिये डीडीए के इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (DDA Flats in delhi) लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव प्रॉपर्टी की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली जैसे इलाके में प्रॉपर्टी की खरीदी (Property Buying tips) कर पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है। अगर आप दिल्ली में खुद का घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अब आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 


किफायती घर की खरीदी करने का शानदार मौका 

 

दिवाली पर राजधानी में अगर आप भी किफायती घर की खरीदी करना चाहते हैं तो डीडीए आपका यह सापना पूरा करने वाला है। लोगों की डिमांड के बाद डीडीए अपनी हाउसिंग (Housing Scheme) की किफायती स्कीम अपना घर आवास योजना में फ्लैट्स को जोड़ रहा है। इस बार एमआईजी और ईडब्ल्यूएस के 283 फ्लैट्स स्कीम में कनेक्ट किया जा रहा है। इन फ्लैट्स को लोग 21 अक्टूबर से 26 नवंबर तक बुक करवा सकेंगे।

यहां पर बनाए गाए है फ्लैट 

एमआईजी के सभी 163 फ्लैट्स लोक नायक पुरम में तैयार किये हैं। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस के सभी 120 फ्लैट्स नरेला में रहने वाला हैं। सभी फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने वाले हैं। अफोर्डेबल घरों (Affordable homes in UP) की बढ़ती मांग ने इस स्कीम में और फ्लैट्स भी जोड़ दिये है। इन फ्लैट्स को खरीदने से पूर्व लोग इन फ्लैट्स का निरीक्षण कर सकते हैं। इन नए फ्लैट्स की बुकिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्कीम की सभी शर्ते पुरानी हैं।


इस आधार पर दिये जाएंगे फ्लैट्स 

बता दें कि ये फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिये जाने वाले हैं। इन स्कीमों में लोग अपनी पसंद का फ्लोर, फ्लैट्स का चयन कर सकते हैं। हालांकि डीडीए (DDA New Housing Scheme) ने अभी जोड़े गए फ्लैट्स की कीमतों के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले इसी स्कीम में लोक नायक पुरम में एमआईजी फ्लैट्स की अनुमानित कीमत 1.17 करोड़ से 1.22 करोड़ रुपये तक की रहने वाली थी।


डीडीए का ये है काम 

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दिल्ली के विकास और योजना का कार्य कर रही है। इसकी मुख्य वजह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी शहरी सुविधाएं और जीवन स्तर पर देना है। डीडीए आवास परियोजनाओं (Cheap Home project in UP) का निर्माण और निपटान करता है। यह भूमि का प्रबंधन भी करता है। इसके साथ ही, यह वाणिज्यिक और आवासीय भूमि का आवंटन करता है। बुनियादी ढांचे का विकास भी डीडीए के कामों में शामिल किया गया है।