UP वालों को मिली नई रेलवे लाइन की सौगात, 29 गांव से खरीदी गई जमीन
UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश में रेलवे की नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रदेश में एक के बाद एक नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। अभी यूपी वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। यूपी में नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 29 गांव की भूमिका अधिग्रहण होगा।
HR Breaking News - (New Railway Line)। उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को सुधारने के लिए अब योगी सरकार रेलवे की नेटवर्क को मजबूत करने पर काम कर रही है। प्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, जिससे कई छोटे शहरों के विकास को भी रफ्तार मिली है।
अब यूपी में एक और नई रेलवे लाइन (New Railway Line in UP) बनाने की तैयारी चल रही है। इस रेलवे लाइन (UP New Railway Line) की लंबाई 52 किलोमीटर होगी। इस रेलवे लाइन के बनने से लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। बता दें कि इस नई रेलवे लाइन पर साथ रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा चलिए जानते हैं किस रूट पर बनेगी नईरेलवे लाइन।
52 किमी की रेलवे लाइन पर ये होंगे नए 7 स्टेशन -
उत्तर प्रदेश (UP Railway) को ट्रैफिक एग्जाम से मुक्त करने और बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए सरकार नई-नई रेलवे लाइन बिछा रही है। बता दें कि नई रेलवे लाइन लाइन घुघली–आनंदनगर रेल लाइन परियोजना के तहत महाराजगंज में बनाई जा रही है। इस नई रेलवे लाइन पर सात रेलवे स्टेशनों के निर्माण का कार्य अब शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना के तहत इस रेलवे लाइन की लंबाई 52 किलोमीटर होगी। नई रेलवे लाइन (UP New Railway Line Update) पर 7 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें आनंदनगर, महाराजगंज, परसिया बुजुर्ग, शिकारपुर, नोनिया और पिपरा मुंडेरी हाल्ट स्टेशन को शामिल किया गया है।
नई रेलेव लाइन पर बनाए जाएंगे 32 अंडरपास -
नई रेलवे लाइन पर 32 अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने से इन कस्बों में रहने वाली लगभग 10 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। नई रेलवे लाइन (new railway line update) के निर्माण कार्य के चलते रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
रेलवे लाइन के लिए 29 गांवें की भूमि होगी अधिग्रहित -
नई रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुल 53 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। हाल ही में सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार इन गांवों में से 29 गांवों में 86 हेक्टेयर का भूमि अधिग्रहण का काम कार्य पूरा किया जा चुका है। रेलवे ने आगाह किया है कि जिन किसानों की जमीन को अधिग्रहित कर लिया गया है वे अपनी फसलों को काट सकते हैं।
अधिग्रहित भूमि पर लगाए जा रहे नोटिस बोर्ड -
हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि नई रेलवे लाइन (new railway line) का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए रेलवे अब अधिग्रहित भूमि (acquired land) को खाली करवा रहा है। रेलवे की ओर से अधिग्रहित भूमि वाली जगहों पर नोटिस बोर्ड लगाए जाने वाले हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी भी होगी। बता दें कि नई रेलवे लाइन (new railway line In up 2025) को साल 2023 में मंजूरी मिली थी। रेलवे के प्रोजेक्ट को साल 2027 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस नई रेलवे लाइन को बनाने के लिए 958.27 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।
इन क्षेत्र के विकास को मिलेगी रफ्तार -
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां नए स्टेशन (UP new stations) बनाए जाने से कनेक्टिविटी तो मजबूत होगी ही, इसके साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा। इसके अलावा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। छोटे शहर बड़े महानगरों के साथ जुड़ेंगे।