Uttar Pradesh में यह जिला है सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशंस के लिए फेमस, संख्या सुनकर आप भी हो जाओगे हैरान
Uttar Pradesh - एक बड़ा तबका है जो ट्रेन से रोजाना ही सफर करता है. यूपी के बड़े रेलवे स्टेशनों (railway station) के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि यूपी के किस जिले में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. अगर नहीं तो चलिए आइए आज जान लेते है नीचे इस खबर में-
HR Breaking News, Digital Desk- (Uttar Pradesh) एक बड़ा तबका है जो ट्रेन से रोजाना ही सफर करता है. उत्तर प्रदेश में ट्रेनें आवाजाही का एक प्रमुख साधन हैं. यूपी के बड़े रेलवे स्टेशनों (railway station) के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि यूपी के किस जिले में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं. अगर नहीं तो चलिए आइए आज जान लेते है इस खबर में-
देश में कितना रेल नेटवर्क-
भारत का रेल नेटवर्क दुनिया में चौथा सबसे बड़ा है, जो करीब 68 हजार किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है. यह लाखों यात्रियों को सेवा प्रदान करता है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत को दुनिया का सबसे बड़ा रेल यात्री नेटवर्क भी माना जाता है.
यूपी में कितना रेलवे नेटवर्क?
अकेले उत्तर प्रदेश में रेल नेटवर्क (rail network) की बात की जाए तो यहां करीब 9 हजार 77 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. यूपी देश का सबसे ज्यादा रेल नेटवर्क वाला राज्य है.
यूपी में रेलवे स्टेशनों की संख्या?
उत्तर प्रदेश रेलवे स्टेशनों की संख्या (550) के मामले में देश में शीर्ष पर है. लखनऊ (lucknow), बनारस (Banaras), कानपुर (kanpur), गाजियाबाद (gaziabad) जैसे प्रसिद्ध स्टेशन यहां हैं. राज्य के 100 से अधिक स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना है। चलिए आइए जानते हैं कि किस जिले में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं.
सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन वाला जिला-
आपने भी देखा होगा कि एक जिले में प्रमुख स्टेशन के अलावा कई अन्य छोटे स्टेशन पड़ते हैं. प्रयागराज उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा 12 रेलवे स्टेशन का है. यहां नैनी जंक्शन (Naini Junction) से लेकर प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम, सुबेदारगंज, फाफामऊ, झूंसी और प्रयाग जंक्शन शमिल है.
कितनी है रेलवे स्टेशनों की संख्या?
प्रयागराज में कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या (Total number of railway stations in Prayagraj) को देखा जाए तो यह करीब 40 से ज्यादा बैठती है. प्रयागराज में ही उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय है. जो बड़ा रेलवे जोन है यही वजह है कि यहां स्टेशनों की संख्या ज्यादा है.