DMRC : दिल्ली मेट्रो की 2 लाइनों को किया जाएगा स्मार्ट, दिल्ली मेट्रो का बड़ा कदम
DMRC : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे पुरानी और व्यस्ततम लाइनों पर परिचालन सुधारने के लिए एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (एटीआईएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं... आइए नीचे खबर में जान लेते है इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी-
HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे पुरानी और व्यस्ततम लाइनों-रेड और येलो-पर परिचालन सुधारने के लिए एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (एटीआईएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसका उद्देश्य इन महत्वपूर्ण मेट्रो मार्गों पर यात्री अनुभव को बेहतर बनाना और सेवा दक्षता को बढ़ाना है।
ये लाइनें क्रमशः 2002 और 2004 से चालू हैं। वर्तमान में, सिग्नलिंग के लिए डिस्टेंस टू गो (डीटीजी) तकनीक का उपयोग किया जाता है। डीएमआरसी के निदेशक (infrastructure) मनुज सिंघल और एटीआईएल के निदेशक (वाणिज्यिक) सचिन देवड़ा ने मेट्रो भवन में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
अनुबंध समझौता 6 वर्ष की अवधि के लिए है, जिसे 2 और वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य सिग्नलिंगसिस्टम के लिए पर्याप्त ऑनबोर्डस्पेयर की उपलब्धता (Availability of onboard spares) सुनिश्चित करना है, और साथ ही विफलताओं के बेहतर मूलकारण विश्लेषण हेतु मौजूदा डेटा लॉगिंग सुविधा को अपग्रेड करना है।
एल्सटॉम विफलताओं (Alstom failures) के निदान और सुधार के लिए अपने वैश्विक विशेषज्ञों के माध्यम से निरंतर तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा। यह सिस्टम ऑडिट भी करेगा।
