UP के इस जिले को मिलेगा जाम से छूटकारा, बनाई जाएगी नई एलिवेटेड रोड

UP News :उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब यहां पर एक नया एलिवेटेड रोड (elevated road in UP) का निर्माण होने वाला है। इसकी वजह से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। इसके अलावा लोगों को रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

HR Breaking News (elevated road) उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। अब योगी सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले की वजह से यूपी (UP elevated road) के इस जिले में जाम से छूटकारा मिलने वाला है। इसके लिए नई एलिवेटेड रोड का निर्माण होने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

 

 

मेरठ विकास प्राधिकरण करेगा निरीक्षण

जाम की परेशानी के समाधान के प्रयासों के अंतर्गत बच्चा पार्क (toddler park UP) से सदर तहसील तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाने वाला है। इसके लिए मंगलवार को सेतु निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA News) के अभियंताओं ने निरीक्षण किया गया है। दोनों ओर भ्रमण करने के बाद तय हुआ कि डिजाइन व डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए सेतु निगम बुधवार से सर्वे शुरू किया जाने वाला है।

एलिवेटेड रोड का बनेगा डिजाइन

वैसे तो इस एलिवेटेड रोड के लिए डिजाइन कई साल पहले ही बना ली गई थी हालांकि अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। वहीं पुरानी डिजाइन में एलिवेटेड रोड (elevated road in toddler park) का बच्चा पार्क पर रैंप बेगमपुल-हापुड़ रोड के नजदीक दिखाया जा रहा है। आने वाले समय में ये परेशानी बन जाए इसकी वजह से रैंप को दूर रखा जाने वाला है।

अब तय किया गया है कि थापरनगर की ओर जहां से नाला शुरू होता है। वहां पर रैंप बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से पूरा चौराहा (UP News) खुला रहेगा और सभी ओर वाहन निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। सेतु निगम संशोधित डिजाइन के आधार पर डीपीआर तैयार किया जाने वाला है।

इन लोगों को किया जाएगा शामिल

पुराने प्रस्ताव में लगभग 50 करोड़ रुपये लागत दिखाई जा रही थी। फिलहाल अब नई डिजाइन व नई दरों के हिसाब से लागत का आकलन किया जाने वाला है। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान (IDP Kya H) में शामिल किया जा रहा है।

निरीक्षण में सेतु निगम के अधिशासी अभियंता व परियोजना निदेशक ऋत्विक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता योगेश कुमार, मेडा से अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज, अवर अभियंता विक्रांत व सलाहकार डीसी शर्मा को शामिल किया गया है।

इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान होगा तैयार

बता दें कि अब शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार होने के बाद वास्तविक रूप से इंटीग्रेटेड कार्य दिखाई देने वाला है तो बच्चा पार्क पर कई विभागों के कार्य होने की उम्मीद है। फिलहाल सभी विभाग (UP Devlopment) अपने-अपने स्तर से तैयारी की जा रही थी। इस पर कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने फटकार लगाई कि जिस भी स्थान पर जितने भी विभाग के प्रस्तावित कार्य रहे हैं। फिलहाल ये सभी उसी समय अपने स्तर का सर्वे कर रहे हें।

योजना के तहत होगा सड़क का निर्माण

अपने सुझाव व आपत्ति उसी समय दर्ज करा दें इसकी वजह से आने वाले समय में परेशानी का सामना न करना पड़े। बच्चा पार्क पर मेडा चौड़ीकरण कराने जा रहा है। यहीं से नगर निगम की ओर से कमिश्नरी चौराहे तक सीएम ग्रिड योजना (CM Grid Scheme) के तहत सड़क बनने की प्लानिंग कर रही है। इसकी वजह से ही भविष्य में एलिवेटेड रोड का निर्माण होने वाला है। ऐसे में अब सभी विभाग अपने कार्य से संबंधित सर्वे करने के लिए यहां पहुंच गए।