UP का यह एक्सप्रेसवे कम कर देगा ट्रैवल टाइम, एक छोर से दूसरे तक लगेंगे बस 6 घंटे

Uttar Pradesh में लगातार डेवलपमेंट के कार्य होते जा रहे हैं। एक से बढ़कर एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क को भविष्य में और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के माध्यम से ट्रैवल टाइम मात्र 6 घंटे का रह जाएगा। 

 

HR Breaking News (New expressway in UP) उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर सवार है। अब उत्तर प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर का सफर और भी आसान हो जाएगा। 700 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके लिए एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ होगा। 


इस तकनीक के साथ बनाया जाएगा एक्सप्रेसवे


उत्तर प्रदेश का नया एक्सप्रेसवे ग्रीन फील्ड (New Greenfield Expressway) तकनीक के साथ बनाया जाएगा। यह सौर ऊर्जा पर आधारित होगा। नए एक्सप्रेसवे से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके माध्यम से गोरखपुर से हरिद्वार की यात्रा मात्र 8 घंटे में हो जाएगी। पूर्वांचल के लोगों के लिए मसूरी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश आना भी सिंपल हो जाएगा। 


रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, पर्यटन को भी मिलेगा बल 


उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) बंद जाने से पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में इस एक्सप्रेसवे के तहत कई प्रयोग किए जाएंगे। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शामली तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को आगे पानीपत तक भी जोड़ा जाएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़ जाएगा। 

इतना लंबा होगा एक्सप्रेसवे 


उत्तर प्रदेश का यह एक्सप्रेसवे (UP New expressway Route) 700 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 22 जिलों और 37 तहसीलों का रूट बनेगा। गोरखपुर से शामली तक फिलहाल 12 घंटे लगते हैं जो एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद 6 घंटे की दूरी रह जाएगी। ग्रीन फील्ड तकनीक के तहत यह परियोजना पूरी की जाएगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और पूर्वांचल से हरिद्वार मसूरी देहरादून जाना आसान हो जाएगा। 


यह होगा एक्सप्रेसवे का रूट 


उत्तर प्रदेश के नए एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) का रूट उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ और शामली से होता हुआ एक्सप्रेसवे जाएगा।