Toll Tax : अब फ्री में पार कर सकेंगे टोल प्लाजा, नितिन गडकरी ने बताया धांसू प्‍लान

Toll Tax update : अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप किसी हाईवे पर सफर करते हैं, तो उस हाईवे पर टोल प्लाजा आता है, जहां आते-जाते  वाहनों से टोल वसूला जाता है। टोल प्लाजा (new toll tax system) पर टोल देने के लिए कई बार रुकना पड़ जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब टोल को बिना शुल्क दिए फ्री में पार कर सकेंगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर गजब का प्लान भी बताया है। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल। 

 

HR Breaking News : (Toll plaza update) एनएचएआई ने यात्रियों को राहत देने के लिए एक नया उपाय शुरू किया है। इसके तहत, एक बार यह खास काम कर लेने पर आपको शुल्क देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। लोग बिना किसी टोल शुल्क के हाईवे पर यात्रा कर सकेंगे। यह धाकड़ प्लान नितिन गडकरी की ओर से सुझाया गया है। बता दें कि यह प्लान टोल प्लाजा (Toll plaza new rules) पर अक्सर लगने वाली वाहनों की लाइनों को देखते हुए तैयार किया गया है। खबर में जानिये आखिर क्या है यह प्लान। 


यह है सरकार की योजना -


केंद्र सरकार आने वाले समय में हाईवे पर यात्रा को और भी सरल बनाने की योजना बना रही है। इसके तहत, यात्री बिना रुकावट और कम खर्च में यात्रा कर सकेंगे। यह पहल टोल (toll tax new update) पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए है। इसके साथ ही, यात्रियों को एक सस्ता और सुविधाजनक भुगतान विकल्प मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य टोल प्लाजा पर यात्रा को और आसान तथा अधिक प्रभावी बनाना है।


ऐसे कर सकते हैं टोल को फ्री में क्रॉस -


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) इस प्रस्ताव की समीक्षा के अंतिम चरण में है। नई व्यवस्था में टोल से गुजरने वाले लोगों के पास 2 विकल्प होंगे। ये विकल्प यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान आसानी से चुनने का अवसर मिलेगा और टोल भुगतान (toll tax update rules) को अधिक सरल और सुविधाजनक बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को अधिक आसानी और सुविधा मिलेगी, और यात्रा में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं होगी। जिससे अब आने वाले समय में कोई देरी नहीं होगी और आपने गंत्वय पर समय पर पहुंच सकते हैं। 

1.  सालाना पास

टोल से रोजाना गुजरने वाले यात्री सालाना पास ले सकेंगे, जिसकी कीमत 3000 रुपये होगी। इस पास के जरिए एक साल तक नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना किसी रुकावट के यात्रा की जा सकेगी। यह सुविधा नियमित यात्रा करने वालों के लिए लाभकारी होगी और टोल भुगतान (new toll tax rules) की प्रक्रिया को आसान बनाएगी।

2. आजीवन टोल फ्री पास

लाइफटाइम (lifetime toll free pass) पास 15 साल के लिए वैलिड होगा। इस पास के लिए 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा। यह लंबी अवधि की यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक और किफायती विकल्प होगा। इस पास से बार-बार टोल भुगतान की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पास मौजूदा FASTag सिस्टम में शामिल किए जाएंगे, जिससे यात्रा में और अधिक सुविधा और सहजता मिलेगी।

3. ऐसे होगा नया फास्‍टैग सिस्टम -


नई व्यवस्था से बिना अतिरिक्त उपकरण यानी एक्‍सट्रा इक्‍विपमेंट और खर्च के फास्टैग (new fastag system) में बदलाव संभव होगा। जो लोग हाइवे पर नियमित यात्रा करते हैं, वे मंथली पास ले सकते हैं। मंथली पास की कीमत 340 रुपये प्रति माह होगी। इससे यात्रियों को टोल भुगतान में आसानी होगी और समय की बचत हो सकेगी।


4. यह होगा बदलाव का लाभ -

नई योजना से नियमित हाईवे यात्रा करने वाले वाहन चालकों व वाहन मालिकों को फायदा होने की उम्मीद है। वर्तमान में निजी वाहनों से टोल की 26 प्रतिशत आमदनी होती है। सरकार का मानना है कि टोल वसूली प्रक्रिया (toll collection process update) को सरल बनाने से यात्रा के समय में कमी आएगी। इससे ऐसे लोग जो अक्सर हाईवे से गुजरते हैं, उन्हें अनलिमिटेड यात्रा का विकल्प मिलेगा और उनका समय बच सकेगा।


5. यह कहना है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का -


सरकार यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टोल शुल्क में राहत देने पर काम कर रही है। राजमार्ग मंत्रालय ने वित्तीय दबाव कम करने के लिए एक योजना (New scheme for highway and expressway) तैयार की है, जिसमें वार्षिक और आजीवन पास का विकल्प भी होगा। इससे यात्रा पर खर्च घटेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (central Minister Nitin Gadkari) ने हाल ही में बताया कि टोल टैक्स से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए जरूरी अध्ययन पूरा किया गया है और जल्द ही एक समाधान लागू किया जाएगा। यात्रियों को जल्द ही इस योजना का फायदा मिलेगा।