Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल 

aaj ke tamatar ke bhav : करीब 1 से 2 महीने पहले जो टमाटर देश भर में 300 रूपए किलो से भी ज्यादा महंगा बिक रहा था आज वो कौड़ियों के भाव बिक रहा है और देश की इस जगह किसान 80 पैसे किलो बेचने को मजबूर है 

 

HR Breaking News, New Delhi :  कभी 300 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने वाले टमाटर   के दाम अब समान्य हो चुके हैं. देश में आम लोगों को टमाटर 30 से 40 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है, लेकिन किसानों की टेंशन बढ़ गई है. किसान टमाटर की फसल को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हैं

सिर्फ 80 पैसे किलो में टमाटर

महाराष्ट्र के लातूर में किसानों की हालत ये हैं कि उन्हें अपनी टमाटर (Tomato Price Today) की फसल को सिर्फ 80 पैसे किलो में बेचना पड़ रहा है. थोक मार्केट में इसके दाम तेजी से गिरे हैं, जिस कारण किसान टमाटर  (Tomato Price Today) की फसल उगाने में आई लागत को भी निकाल नहीं पा रहे हैं.

Central Government : अब कर्मचारी करेंगे लम्बे समय तक काम, सरकार बढ़ाने जा रही है Retirement Age

किसानों ने क्या कहा 

लातूर के एक किसान का कहना है कि टमाटर (Tomato Price Today) की 2 से 3 हेक्टेयर में खेती की थी, ताकि अच्छा मुनाफा मिल सके. इस फसल को तैयार करने में 2 से 3 लाख का खर्च आया था, लेकिन अब हालत ये है कि वह अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. किसानों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है और सड़कों पर टमाटर को फेंकर विरोध किया. किसानों ने सरकार से इसे सही दाम मिलने की अपील की है

क्यों इतने कम हुए टमाटर के दाम 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टमाटर के दाम  (Tomato Price Today) आसमान पर थे. भारी बारिश और आपूर्ति नहीं होने से टमाटर की कीमत देश में 200 से 300 रुपये के करीब पहुंच चुके थे. ऐसे में बड़ा लाभ कमाने के लिए ज्यादातर जगहों पर टमाटर की खेती होने लगी, जिसका असर पैदवार पर पड़ा. ज्यादा पैदवार होने से टमाटर की आपूर्ति बढ़ गई. वहीं सप्लाई चेन फिर से शुरू होने से बाजारों में ज्यादा मात्रा में टमाटर पहुंचने लगे. इस कारण टमाटर के दाम  (Tomato Price Today) में तेज गिरावट हुई

Central Government : अब कर्मचारी करेंगे लम्बे समय तक काम, सरकार बढ़ाने जा रही है Retirement Age

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो 2005-06 में खेती 5,47000 हेक्टेयर पर होती थी, जबकि उत्पादन 99,68000 तक होता था. वहीं सत्र 2022-23 में टमाटर की खेती 8,64,000 पर खेती होती थी और उत्पादन बढ़कर 2, 62000 हो गया. 2023-24 में यह अनुमान बढ़कर डबल होने वाला है. यही खास कारण है कि टमाटर का उचित भाव नहीं मिल रहा है