अर्श से फर्श पर आ गिरे Tomato price 

Tomato Price Today : देश भर में टमाटरों के दाम तेज़ी से बढ़े जिसे आम लोगों को काफी दिक्कत हुई पर ये दिक्कत अब खत्म होती नज़र आ रही है क्योंकि बस कुछ समय बाद टमाटर बहुत कम दाम में बिकेंगे 
 

HR Breaking News, New Delhi : प‍िछले द‍िनों टमाटर का रेट र‍िकॉर्ड 250 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंचने के बाद अब इसके भाव में लगातार ग‍िरावट दर्ज की जा रही है. हालांक‍ि दाम में यह ग‍िरावट सरकार की तरफ से र‍ियायती दर पर टमाटर बेचे जाने के बाद आई है. केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए रियायती दर पर बेचे जा रहे टमाटर की कीमत अब 80 रुपये से घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर दी. केंद्र सरकार, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) के जर‍िये दिल्ली और कुछ अन्य प्रमुख शहरों में लोगों को पिछले सप्ताह शुक्रवार से रियायती दर पर टमाटर बेच रही है.

Income Tax : इतनी मेहनत से कमाए पैसे पर क्यों देना पड़ता है Income tax , जानिए कारण

द‍िल्‍ली में कीमत घटकर 120 रुपये हुई

टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत लगभग 120 रुपये प्रति किलो है. कुछ स्थानों पर यह सब्जी 245 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कीमत घटकर 120 रुपये प्रति किलो रह गई है. सरकारी बयान के अनुसार, 'उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने टमाटर की कीमत में गिरावट के मद्देनजर एनसीसीएफ और एनएएफईडी (NAFED) को 20 जुलाई 2023 से 70 रुपये प्रति किलो की खुदरा कीमत पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.’

Income Tax : इतनी मेहनत से कमाए पैसे पर क्यों देना पड़ता है Income tax , जानिए कारण

नेफेड ने शुरुआत में 90 रुपये किलो बेचे टमाटर
एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा खरीदे गए टमाटरों को शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलो पर बेचा गया. इसके बाद 16 जुलाई 2023 से इसकी कीमत घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई थी. बयान के अनुसार, ‘दाम में कटौती कर इसे 70 रुपये प्रति किलो पर बेचने से उपभोक्ताओं को और लाभ होगा.’ बयान में कहा गया है कि सरकार के निर्देश पर, एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ उपलब्धता बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी, जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है.

Income Tax : इतनी मेहनत से कमाए पैसे पर क्यों देना पड़ता है Income tax , जानिए कारण

खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई
द‍िल्‍ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी. 18 जुलाई, 2023 तक दोनों एजेंसियों पे कुल 391 टन टमाटर की खरीद की. इसे प्रमुख रूप से दिल्ली और आसपास के शहरों, राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा बिहार के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार उपलब्ध कराया या जा रहा है.’ उपभोक्ता मामले के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 119.29 रुपये प्रति किलो रही. अधिकतम खुदरा मूल्य 245 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि न्यूनतम खुदरा मूल्य 40 रुपये प्रति किलोग्राम और मॉडल मूल्य 120 रुपये प्रति किलोग्राम है.