Delhi में ट्रैफिक जाम होगा छू मंतर, 48 किलोमीटर के रिंग रोड के किए जाएंगे 8 हिस्से
Ring Road in Delhi : दिल्ली में हो रही ट्रैफिक की परेशानी अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। यहां पर 8 हिस्से में रिंग रोड़ बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से आम लोगों को काफी राहत मिल रही है। ये नया रिंग रोड़ (New Ring Road in Delhi) 8 हिस्सों में बनाया जाने वाला है। इसकी वजह यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Delhi Ring Road) दिल्ली में लगातार बढ़ रही आबादी के साथ साथ ट्रैफिक की परेशानी भी बढ़ती नजर आ रही है। अब यहां पर ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसकी वजह से ट्रैफिक (Delhi Traffic rules) जाम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और लोगों को सफर करने में काफी आसानी होगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
भीड़ से मिलेगी मुक्ति
दिल्ली को भीड़ मुक्त बनाने के लिए बनाई गई रिंग रोड के बेहतर रखरखाव व मरम्मत के लिए उसे आठ हिस्सों में बांटा जाने वाला है। प्रत्येक हिस्से के लिए चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी को निगरानी के लिए प्रभारी बनाया जा रहा है। रिंग रोड (Ring Road in Delhi) की समयबद्ध मरम्मत, सड़क के रखरखाव, नालियों की सफाई और हरित क्षेत्र की देखभाल के लिए सरकार ने इस फैसला लिय है।
अधिकारियों ने किया दौर
रिंग रोड लगभग 48 किलोमीटर की रहने वाली है। इस पर कुल 14 से अधिक जंक्शन को बनाया गया है। इस फैसले का मकसद अधिकारियों की टालमटोल वाले रवैये को खत्म कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। रिंग रोड (New Ring Road in Delhi) के रखरखाव में लापरवाही को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद बीते दिनों लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूरी रिंग रोड पर अधिकारियों के साथ दौरा किया जाने वाला था। इसके साथ ही सड़कों की मौजूदा स्थिति को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किए थे। उसे तय समय पर पूरा करने के लिए भी बताया गया था।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दी जानकारी
वहीं अब पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव ने रिंग रोड के बेहतर रखरखाव के लिए उसे आठ हिस्सों में बांटकर निगरानी बढ़ाने का निर्देश जारी किया गया है। वहीं पीडब्ल्यूडी (PWD Latest Update) की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि प्रभारी अधिकारियों को हर पखवाड़े रिपोर्ट तैयार करके वरिष्ठ अफसरों को भी भेज दिया गया था। सेवा पखवाड़ा के बाद भी यह नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।
इन बातों का दें ध्यान
सरकार के इस फैसले का मकसद अफसरों के टालमटोल वाले रवैए को खत्म कर जिम्मेदारी तय किया गया है।
विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक प्रभारी अधिकारियों को हर पखवाड़े रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ अफसरों को भेजनी होगी।
इन हिस्सों में बटेंगा रिंग रोड
प्रगति मैदान से कश्मीरी गेट पुल तक : ये रिंग रोड़ (Ring Road) प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ स्टेट, आईटीओ, राजघाट, लाल किला, पुराना हनुमान मंदिर के पास का फ्लाईओवर व आईएसबीटी कश्मीरी गेट का हिस्सा रहने वाला है।
सिविल लाइंस से मुकरबा चौक : इसके अलावा सिविल लाइंस, डीयू (नॉर्थ कैंपस), जीटीबी नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर फ्लाईओवर अंडरपास से मुकरबा चौक फ्लाईओवर तक रहेगा।
शालीमार बाग पुल से ब्रिटानिया चौक तक : शालीमार बाग पुल, शालीमार बाग, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र अशोक विहार, (Ring Road on Ashok Vihar) प्रेमबाड़ी चौक अंडरपास, केशवपुरम, पीतमपुरा, शकरपुर, ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर बनाया जाने वाला है।
पंजाबी बाग से मानसरोवर गार्डन : वहीं पंजाबी बाग फ्लाईओवर, पंजाबी बाग, मोती नगर फ्लाईओवर, बाली नगर, राजा गार्डन फ्लाईओवर, रमेश नगर, राजौरी गार्डन, मानसरोवर गार्डन तक रिंग रोड़ का निर्माण होगा।
मायापुरी फ्लाईओवर से दिल्ली कैंट : वहीं मायापुरी, नारायणा, नारायणा फ्लाईओवर (New Flyover in UP) व दिल्ली कैंट तक का इलाका इस हिस्से में शामिल किया जा रहा है। मरम्मत कार्य पर विशेष नजर रखनी होगी।
धौला कुआं से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर : इसके अलावा धौला कुआं, धौला कुआं फ्लाईओवर, डीयू (साउथ कैंपस) मोती बाग, मोती बाग फ्लाईओवर, नई मोदी बाग, आरके पुरम, भीकाजी कामा प्लेस, अफ्रीका एवेन्यू फ्लाईओवर, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक रिंग रोड़ बनेगा।
सरोजिनी नगर से लाजपत नगर पुल : सरोजिनी नगर, सरोजिनी नगर पुल, सफदरजंग एंक्लेव, एम्स, एम्स पुल, किदवई नगर, (Ring Road on Kidwai Nagar) साउथ एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी अंडरपास ( मूलचंद पुल के नीचे), लाजपत नगर,लाजपत नगर फ्लाईओवर भी रिंग रोड़ का हिस्सा होगा।
श्रीनिवासपुरी से मिलेनियम पार्क : श्रीनिवासपुरी, नेहरू नगर ब्रिज पुल, आश्रम, आश्रम डीएनडी पुल, सनलाइट कॉलोनी, महारानी बाग, सराय काले खां, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नोएडा मोड़ / एनएच-24 टी पॉइंट, मिलेनियम पार्क।