UP में कॉन्सटेबल की सैलरी बढ़ौतरी तय, इतनी हो जाएगी सैलरी
UP Police Constable salary : अब सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल भी दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है। ऐसे में आठवें वेतन आयोग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही कॉन्सटेबल की सैलरी (Salary of constable) में बढ़ौतरी होना तय है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर UP में कॉन्सटेबल की सैलरी में कितना इजाफा होगा।
HR Breaking News (UP News) युवाओं के लिए तो यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनना एक सपने जैसा होता है। लाखों युवा सरकारी नौकरी की सुरक्षा, बढ़िया सैलरी और समाज में इज्जत और देश सेवा के लिए अप्लाई करते हैं।
ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Constable salary) को मौजूदा समय में कितनी सैलरी दी जा रही है और आने वाले 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद उनकी सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है।
कितना है कांस्टेबल का वर्तमान सैलरी पैकेज
बता दें कि अभी वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)के तहत यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को हर महीने 21,700 रुपये का बेसिक सैलरी दी जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि इनका वेतनमान 5,200 से 20,200 तक है और ग्रेड पे 2,000 रुपये है। सिर्फ बेसिक सैलरी (Police Constable Basic Salary) ही नहीं, बल्कि कई तरह के भत्तो का लाभ भी मिलता हैं जो कुल इनहैंड सैलरी को बढ़ाते हैं।
किन भत्तों का मिलता है फायदा
इसके साथ ही एक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल को महंगाई भत्ता (dearness allowance), मकान किराया भत्ता (House rent allowance), यात्रा भत्ता (Travel Allowance), मेडिकल अलाउंस, सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस , डिटैचमेंट अलाउंस का लाभ दिया जाता है और इसके अलावा अन्य विशेष भत्ते का लाभ भी मिलता है।
देखा जाए तो इन कुल भत्तों को मिलाकर एक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की मासिक सैलरी 30,000 से 35,000 रुपये तक पहुंच जाती है, ये सैलारी तैनाती के स्थान और अन्य फैक्टर्स पर डिपेंड करती है।
नए वेतनमान के तहत कितनी बढ़ेगी सैलरी
अच्छी खबर यह है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को लागू करने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है और इसके लागू होने से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी के आसार है।
एक्सपर्ट का मानना है कि 8वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों की सैलरी (salary of government employees) में 20-30 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी हो सकती है।
जानिए कितनी होगी अनुमानित बढ़ोतरी
अभी वर्तमान में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की बेसिक सैलरी (Basic Salary of Police Constable) 21,700 रुपये हैं और अगर इसमे 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो इसके साथ इनकी सैलरी लगभग 26,040 रुपये हो जाएगी।
वहीं, 30 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ इनकी सैलरी लगभग 28,210 रुपये हो जाएगी। इस हिसाब से इनकी बेसिक सैलरी के साथ ही इनको मिलने वाले भत्तों में भी बढ़ोतरी होने से कुल इनहैंड सैलरी 40,000 से 45,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है।
कॉन्स्टेबल की नौकरी से करियर ग्रोथ के मौके
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी (UP Police Constable salary per month) अच्छी सैलरी के साथ ही करियर ग्रोथ के बेहतरीन मौके भी ऑफर करती है। जैसे ही समय के साथ प्रमोशन मिलता है, उससे रैंक भी बढ़ती है और सैलरी में भी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलता है।
इस प्रकार से होता है प्रमोशन
सबसे पहले कॉन्स्टेबल की नौकरी मिलती है और फिर प्रमोशन के बाद हेड कॉन्स्टेबल और फिर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector), उसके बाद सब-इंस्पेक्टर (sub-inspector) और फिर इंस्पेक्टर का प्रमोशन मिलता है। बता दें कि हर प्रमोशन के साथ वेतनमान और अन्य सुविधाओं में इजाफा किया जाता है।
मिलती है ये अन्य सुविधांए
यूपी कॉन्स्टेबल को सैलरी (UP Constable Salary) ही नहीं, बल्कि अन्य सुविधाएं का लाभ भी मिलता है। जैसे- मेडिकल सुविधाएं, लीव इनकैशमेंट, सरकारी आवास या HRA, PF (प्रॉविडेंट फंड), वर्दी और अन्य उपकरण, समय-समय पर मिलने वाले बोनसका लाभ भी मिलता है।