UP News : यूपी के इस हाईवे का होगा चौड़ीकरण, 17 गांवों को मिलेगा 600 करोड़ रुपये मुआवजा
UP Highway Update : यूपी में लगातार नए नए हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सरकार इस दौरान कई सड़कों को चौड़ा करने पर भी फोकस कर रही है। हाल ही में यूपी सरकार ने एक हाईवे को चौड़ा करने का फैसला लिया है। इसकी वजह से यहां पर यातायात की आवाजाही काफी ज्यादा आसान रहने वाली है।
HR Breaking News (UP Highway)। हाल ही में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब एक हाईवे (UP Highway Latest News) को चौड़ा करने का फैसला लिया है।
हाईवे के चौड़ा होने की वजह से यहां पर लोगों को यात्रा करने में काफी आसानी होने वाली है। इसके अलावा यात्रा का समय भी कम होगा क्योंकि जाम कम होने वाला है। आइए जानते यूपी के इस हाईवे के चौड़ीकरण के बारे में पूरी जानकारी।
6 साल पहले शुरू हुआ था काम
6 साल पहले लोक निर्माण विभाग ने अलीगढ़ से पलवल मार्ग को फोरलेन कराया थ। इसके लिए 69 किलोमीटर लंबे मार्ग पर करीब 552 करोड़ रुपए की राशि को खर्च किया गया था।
पिछले कुछ दिन बाद इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया था, लेकिन खैर-जट्टारी बाईपास का निर्माण नहीं हो सका।
पहले चरण में होगा ये काम
इन दोनों कस्बों पर ही जाम लग जाता है, यहां के लोग बाईपास (UP new bypass) की डिमांड कर रहे थे। पिछले दिनों केंद्रीय स्तर से मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण का फैसला लिया था। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जिले के 17 गांव से भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है।
जिला प्रशासन ने चिह्नित भूमि का अवार्ड घोषित करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में 17 गांव का अवार्ड घोषित कर लगभग 600 करोड़ रुपए मुआवजा तय किया गया है।
इन जिलों को होगा लाभ
इस नेशनल हाईवे (National Highway) के चौड़िकरण की वजह से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों को लाभ होने वाला है। दिल्ली एनसीआर जाने वाले लोगों की राह आसान होने वाली है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार नया एक्सप्रेसवे (Up new expressway) टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ने वाले हैं। अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम तक जाना आसान होगा।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ से पलवल जाने वाला नेशनल हाईवे जो लगभग 69 किलोमीटर लंबा रहने वाला है।
इसमें 36 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड (Green Field Expressway) और 33 किलोमीटर का ब्राउन फील्ड रहेगा। तहसील कॉल और तहसील खैर के कुल 31 गांव को शामिल किया गया है। 31 में से 17 गांव को अवार्ड किया जा चुका है।
इसकी धनराशि लगभग 600 करोड़ के आसपास रहने वाली है। जोकि नेशनल हाईवे (up national highway) द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी और हम लोग गांव में कैंप लगाकर इस धनराशि का काश्तकारों के बीच वितरण करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि ग्राउंड फील्ड यानी जो पहले से रोड है उसको चौड़ा किया जाएगा और ग्रीन फील्ड यानी नया रोड बनेगा अलीगढ़ से लेकर पलवल तक। यहां पर खैर और जट्टारी के लिए बाईपास बनेगा जो लगभग 36 किलोमीटर का होगा।
अलीगढ़- आगरा नेशनल हाईवे को लेकर भी लिया फैसला
इसके अलावा अलीगढ़- आगरा नेशनल हाईवे में भी ग्रीन फील्ड (up National Highway)और ब्राउनफील्ड किया गया है। इसके लिए 14 गांव की भूमि को चिन्हित किया गया है। 7 गांव तहसील अलीगढ़ के और 7 गांव तहसील इगलास के हैं, इनके भी अवार्ड की कार्रवाई की जाने वाली है। उसके बाद धनराशि आएगी, जिनका काश्तकारों में वितरण किया जाएगा।