UP MP News : उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक होगी ट्रेन के माध्यम से कनेक्टिविटी, बिछाया जाएगा 520 किलोमीटर लंबा हाईस्पीड ट्रैक

UP MP News : हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) के बीच 520 किलोमीटर लंबी एक हाई स्पीड तीसरी रेललाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना का सर्वे कार्य पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है... इस रिपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (MP-UP Rail Line) मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) के बीच 520 किलोमीटर लंबी एक हाई स्पीड तीसरी रेललाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है। इस परियोजना का सर्वे कार्य पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है।

 

 

इस लाइन के निर्माण में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी, जिससे दोनों राज्यों को सीधा लाभ मिलेगा। नई रेललाइन (new rail line) के तैयार होने के बाद ट्रेनों की गति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। फिजिबिलिटी सर्वे (feasibility survey) पूरा होते ही आगे की औपचारिक प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी।

 

160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें-

नई लाइन लगभग 520 किलोमीटर लंबी होगी। जिसपर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। अभी इस ट्रैक पर 110 से 120 किमी की रफ्तार से ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इससे आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो सकेगा। इस दौरान करीब 200 ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। परियोजना में कुल 9 हजार 275 करोड की राशि खर्च की जाएगी।

 

इस रूट से सीमेंट, कोयला, बॉक्साइट और अन्य खनिजों का परिवहन होता है। दोहरी लाइन होने के कारण कई बार पैसेंजर ट्रेनें (passenger train) प्रभावित हो जाती हैं। लाइन के तिहरीकरण से सीमेंट एवं अन्य माल परिवहन में तेजी आएगी। इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। एक तरह से व्यापार और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र (logistics sector) को भी मजबूती मिलेगी।

यह रेलमार्ग देश के अत्यधिक व्यस्त दिल्ली-मुंबई रेल कॉरिडोर (Delhi-Mumbai Rail Corridor) से जुड़ा हुआ है, जहां ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ के कारण अक्सर यात्री और मालगाडिय़ां प्रभावित होती हैं। इस थर्ड लाइन के निर्माण से मौजूदा नेटवर्क (network) पर ट्रैफिक (traffic) का दबाव कम होगा। ट्रेन संचालन में सुधार आएगा।

एमपी के इन इलाकों से गुजरेगी रेललाइन-

रेलाइन इटारसी, पिपारिया, गाड़रवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना से गुजरेगी। जो कि मानिकपुर तक जाएगी।

जबलपुर सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेल ट्रैक को लेकर सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है। रिपोर्ट रेलवे बोर्ड (railway board) को भेजी जाएगी। तीसरी लाइन बनने से ट्रेनों के फेरे बढ़ेंगे। यात्रियों को भी बेहतर यात्री सुविधा मिल सकेगी।