UP New Railway Line : यूपी के इस जिले को मिली नई रेलवे लाइन, 50 से ज्यादा गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP News : उत्तर प्रदेश में अब सड़क यातायात के साथ साथ रेल यातायात व्यवस्था को सुधारने पर भी जोर दिया जा रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP railway line) के एक जिले को नई रेलवे लाइन की सौगात मिली है। इस रेलवे लाइन को बिछाने के लिए 50 से अधिक गांवों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition rules) किया जाएगा। आइये जानते हैं कहां से कहां से गुजरेगी यह नई रेलवे लाइन।
HR Breaking News (new railway line)। उत्तर प्रदेश की जनता को अब रेल यात्रा के लिए और अधिक सुविधा मिल सकेगी। भारतीय रेलवे की ओर से यूपी के एक जिले में अब नई रेलवे लाइन (new railway line in UP) बिछाई जाएगी।
इस रेलवे लाइन के बिछाए जाने के बाद कई गांवों के लोगों को दूसरे शहरों तक आवागमन में आसानी रहेगी। नई रेलवे लाइन (UP new railway line) के लिए 50 से अधिक गांवों की भूमि को चिह्नित करते हुए जल्द अधिग्रहण किया जाएगा। खबर में जानिये इस रेलवे लाइन से जुड़ी पूरी डिटेल।
महराजगंज जिलावासियों की होगी मौज
उत्तर प्रदेश का महराजगंज (Maharajganj News) जिला बड़े जिलों में शामिल है। इस जिले के लोगों के अब वारे न्यारे होने वाले हैं। नई रेलवे लाइन बिछने से यहां की जमीन के रेट (property rate in uP) भी बढ़ने की संभावना है।
इसके साथ ही जिन किसानों व भू मालिकों की जमीन इस रेलवे लाइन लिए एक्वायर की जाएगी, उनको मोटा मुआवजा (railway line compensation) मिलने की संभावना है। यह रेल लाइन महराजगंज जिले के 50 से ज्यादा गांवों से होकर गुजरेगी।
पहले चरण में यह काम हो चुका पूरा
इस नई रेलवे लाइन के लिए पहले चरण में कई महराजगंज जिले के 29 गांवों में रेलवे विभाग (UP railway news) की ओर से भू अधिग्रहण व मुआवजा वितरण का कार्य पूरा किया जा चुका है।
अब दूसरे चरण में अन्य चिह्नित गांवों की भूमि अधिग्रहीत (land acquisition in UP) की जाएगी। अब तक भू मालिकों को 3 अरब 68 करोड़ 78 लाख से अधिक का मुआवजा दिया जा चुका है।
इन गावों की जमीन की जाएगी अधिग्रहीत
यह नई रेलवे लाइन महराजगंज (Maharajganj railway line) जिले के सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग आदि सहित 50 से भी अधिक गांवों से होकर गुजरेगी।
अब इन गांवों में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition in Maharajganj) का कार्य तेजी से जारी है ताकि बिना किसी व्यवधान के रेल लाइन को जल्दी से जल्दी बिछाया जा सके।
प्रक्रियाएं तेजी से पूरी करने में जुटा रेलवे विभाग
भारतीय रेलवे (indian railway news) विभाग अब यूपी में बिछाई जाने वाली इस नई रेल लाइन को बिछाने के लिए तेजी से प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा है। इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहले चरण के बाद अब बाकी गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे (Land acquisition survey in UP) कार्य तेज कर दिया गया है। दूसरे चरण में भी कुछ काम शुरू हो चुका है। इसके तहत नौ गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है।
सिसवा अमहवा में 18 करोड़ से ज्यादा की मुआवजा राशि (railway line compensation) बांटी जा चुकी है। यह प्रोजेक्टर पूरा होने पर महराजगंज जिले की जनता को रेल यात्रा की नई सुविधा मिलेगी।
इतनी होगी रेलवे लाइन की लंबाई
महराजगंज जिले के गांवों से होकर गुजरने वाली इस रेलवे लाइन (new rail line in UP) की लंबाई 52 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इस नई रेल लाइन को घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर (Maharajganj via Anandnagar rail line) तक बिछाया जाना है। यह रेल लाइन महराजगंज जिले को पूर्वी यूपी में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी।