UP News : सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज, 3 गुणा बढ़ेगी बेसिक सैलरी
UP News :जैसे-जैसे सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वैसे-वैसे आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में इंतजार बढ़ता जा रहा है। अब इसी बीच यूपी के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की बेसिक सेलरी (Basic salary of employees)में 3 गुणा इजाफा हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर राज्य के कर्मचारियों की सैलरी कितनी हो जाएगी ।
HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्रीय सरकार की ओर से गठन के ऐलान के बाद प्रदेश के कर्मचारी भी आठवें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार बड़ी ही बेकरारी से कर रहे हैं। अब आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी हाइक को लेकर एक नया अनुमान लगाया जा रहा है।
अनुमान के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के बेसिक सैलरी तीन गुना तक बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Salary Hike Of Employees) 50 हजार के पार पहुंचने के आसार है।
बेसिक सैलरी को लेकर केलकुलेशन
वैसे तो इस समय में 8 वां वेतन आयोग (8th Pay Commission News)को लेकर सरकारी कर्मचारियों के बीच खूब चर्चा हो रही है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारी से लेकर पेशनभोगियों तक के लिए कई बड़े फैसले होने वाले हैं। कर्मचारियों के लिए ये निर्णय सैलरी को लेकर होने वाले हैं।
इससे पहले तो सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance of employees)को लेकर सीपीआई के तहत अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन अब 8वे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को लेकर गुणा-गणित हो रही है।
क्या लग रहे सैलरी हाइक को लेकर अनुमान
कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees)बढ़ौतरी के लिए फिटमेंट फैक्टर का अहम रोल होता है। इससे पहले 7वें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत के आसपास था।
इस फिटमेंट फैक्टर के तहत कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये तय की गई थी। अब 8वें वेतन आयोग के तहत ये फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाया जाता है, तो इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।
कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
अनुमान के तहत बताया जा रहा है कि इस बार बार केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.86 या इससे ज्यादा होता है, तो इससे सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic salary of government employees)3 गुना बढ़ सकती है।
इस हिसाब से देखे तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 51 हजार रुपये के पास हो सकती है।हालांकि अभी सरकार या विभाग की ओर से फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
जैसे ही केंद्रीय कर्मचारियों (UP Employees Updates)के लिए ये सैलरी बढ़ाई जाती है। उसके बाद यूपी के लाखों कर्मचारियों को भी आठवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी का फायदा मिल जाएगा।
कैसे करता है वेतन आयोग काम
सरकार द्वारा हर 10 साल में नया वेतन आयोग गठित किया जाता है। इसका मकसद सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जो वेतन, भत्तों और पेंशन कर्मचारियों को दिया जाता है, उनकी समीक्षा करना है। 8वें वेतन आयोग (8th cpc updates)से लगभग 16 लाख प्रदेश कर्मचारियों को फायदा पहुंचने वाला है।
8वें वेतन आयोग से बेसिक सैलरी(Salary of employees of UP) में बढ़ौतरी होगी। इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये तक किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।