UP News : यूपी वालों को बड़ा तोहफा, 3 एक्सप्रसेवे से जुड़ेगा ये नया रास्ता, बनाए जाएंगे हाईवे विलेज
यूपी वालों को बीते 5 साल में कई एक्सप्रेसवे की सौगात मिल चुकी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे तक का काम पूरा हो चुका है और अब जल्द ही एक और सौगात मिलने वाली है, जो प्रदेश के 3 बड़े एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ेगा. इससे यात्रा और सुखद व समय पर पूरी होगी.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सड़क और एक्सप्रेसवे की कई सौगातें मिल चुकी हैं. अब अगला अपडेट लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) को लेकर आया है. दोनों शहरों के बीच वैसे तो कोई खास दूरी नहीं है, लेकिन ट्रैफिक जाम और खराब रास्ते की वजह से यहां सफर करने में काफी टाइम लग जाता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और सफर आसानी से कट जाएगा. दरअसल जल्द ही कानपुर और लखनऊ के लोगों को नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है, जिसके बाद सफर का समय 1 घंटे से भी कम रह जाएगा.
दरअसल, दोनों शहरों के बीच 6 लेन का नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई करीब 63 किलोमीटर है. यह एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास माना जा रहा है. एक तो इससे यूपी की राजधानी लखनऊ से औद्योगिक शहर कानपुर के बीच सफर का समय करीब आधा रह जाएगा. साथ ही इसके दोनों किनारे पड़ने वाली जमीनों के रेट भी ताबड़तोड़ बढ़ते जाएंगे.
कहां बनेगा हाईवे विलेज
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के बीचोबीच यानी 31 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यात्रियों को हाईवे विलेज मिलेगा. यह हाईवे विलेज उन्नाव शहर के पास बनाया जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बनेगा. इस हाईवे विलेज तक पहुंचने के लिए यात्रियों को एग्जिट और एंट्री प्वाइंट भी दिए गए हैं.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
हाईवे विलेज पर लोगों को कई सेवाएं मिलेंगी. यहां रेस्तरां, होटल, फूड कोर्ट, बैंक, वर्कशॉप, फ्यूल स्टेशन, सीएनजी स्टेशन और ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन प्वाइंट भी लगाए जाएंगे. एनएचएआई लखनऊ के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ चौरसिया का कहना है कि हाईवे विलेज के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है. एक्सप्रेसवे के फर्स्ट फेज में 18 किलोमीटर का एलीवेटेड रोड बनाया जा रहा है. यह लखनऊ से बानी के बीच बन रहा है.
3 एक्सप्रेसवे से जुड़े यह अकेला रास्ता
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि यह अकेला रास्ता 3 एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इस एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे. इसका मतलब है कि अगर कोई दिल्ली से आकर कानपुर जाना जाता है तो वह इस एक्सप्रेसवे के जरिये आसानी से पहुंच सकता है. इसी तरह, पूर्वांचल से आने वालों को भी कानपुर जाना आसान हो जाएगा.